Pratiksha Honmukhe Bigg Boss 18 Wild Card: बिग बॉस 18 शुरू होने से पहले ही चर्चा में बना हुआ था और अब यह लगातार लाइमलाइट में चल रहा है। पहले शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर अलग-अलग सेलेब्स के नाम सामने आ रहे थे, जब शो शुरू हुआ तो उन्होंने से कुछ सही तो कुछ गलत साबित हुए। अब पहले हफ्ते में ही इसके वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आने लग गए हैं।

इस बार बिग बॉस के घर में 18 सदस्यों ने हिस्सा लिया, जिसमें टीवी से लेकर बॉलीवुड, राजनेता, वकील सहित कई चेहरे देखने को मिले। अब खबर आ रही है कि टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस प्रतीक्षा होनमुखे भी इस शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आने वाली हैं और वो आते ही शहजादा का गेम भी खराब कर सकती हैं। हालांकि, खुद एक्ट्रेस ने इसका सच बता दिया है।

सलमान खान के शो का हिस्सा बनेंगी प्रतीक्षा?

बता दें कि प्रतीक्षा होनमुखे और शहजादा धामी एक साथ ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दिखाई दिए थे और मेकर्स ने दोनों को एक साथ ही शो से बाहर भी किया था। दोनों के बाहर होने की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था। ऐसे में जब शहजादा बिग बॉस 18 का हिस्सा बने, तो उन्होंने वहां अपनी बात रखी और बताया कि उस दिन क्या हुआ था।

फिर हाल ही में खबर आई कि अब प्रतीक्षा भी शो का हिस्सा होंगी, लेकिन एक्ट्रेस ने इन खबरों का खंडन कर दिया है। इंडिया फोरम की रिपोर्ट के अनुसार, प्रतीक्षा ने कहा कि मैं अभी शो नहीं कर रही हूं। मैं फिलहाल ‘कैसे मुझे तुम मिल गए’ की शूटिंग कर रही हूं।

इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या निर्माताओं ने उनसे संपर्क किया, तो एक्ट्रेस ने कहा कि नहीं, अभी तक मुझसे संपर्क नहीं किया गया है, लेकिन अगर ऐसा होगा, तो मैं उसी समय देखूंगी। ऐसे में अब यह तो साफ है कि वो सलमान खान के इस शो का हिस्सा नहीं बन रही हैं।

वाहबिज ने किया था ये पोस्ट

वहीं, इससे पहले खबर आई थी कि वाहबिज वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर शो में नजर आ सकती हैं और आते ही वह विवियन का खेल भी खराब कर देंगी। हालांकि, उन्होंने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके इससे इनकार कर दिया। एक्ट्रेस ने लिखा कि हेलो, मेरे बिग बॉस में जाने को लेकर कई अफवाहें उड़ रही हैं, मैं इसे क्लियर कर देना चाहती हूं। मैं अभी शो में एंट्री नहीं ले रही हूं और न ही मेरी कोई इच्छा है।

इसके आगे एक्ट्रेस ने लिखा कि मेरी लाइफ में मेरे पास जो है, उसे लेकर मैं खुश हूं और अपनी शांति खत्म करना नहीं चाहूंग।  फ्यूचर में मैं शो को जरूर कंसीडर करूंगी, लेकिन इस साल नहीं। मैंने अपने नए शो ‘दीवानियत’ की शूटिंग शुरू कर दी है, जो जल्द ही स्टार प्लस पर शुरू होगा। ऐसे में मैं अभी स्क्रीन पर वापस आने को लेकर एक्साइटेड हूं।