Bawaal Movie Review in Hindi: बहुत कम ऐसी फिल्में बनती हैं जो मनोरंजक भी हों और सोच को बदलनेवाली भी। ‘बवाल’ एक ऐसी ही खूबसूरत फिल्म है। इस फिल्म में वरुण धवन ने लखनऊ के अज्जू ऊर्फ अजय दीक्षित नाम के एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया है जो है तो एक स्कूल मे इतिहास का शिक्षक है और अपने बड़बोलेपन की वजह से एक प्रतिभाशाली व्यक्ति की छवि बनाए हुए है। उसकी शादी निशा (जान्हवी कपूर) नाम की एक लड़की से होती है जो है तो सुंदर लेकिन उसे कभी-कभार मिर्गी के दौर पड़ते हैं। इसी कारण अज्जू अपनी पत्नी की उपेक्षा करता है।

अचानक स्कूल में कुछ ऐसा वाकया होता है कि अज्जू के निलंबित होने की स्थिति पैदा होती है तो वो झांसा देने के लिए अपने पिता के पैसे से विदेश जाकर दूसरे विश्व युद्ध के इतिहास को वीडियो के माध्यम से अपने विद्यार्थियों को पढाना चाहता है। न चाहते हुए भी उसे निशा को साथ ले जाना पड़ता है और इसी सिलसिले में उसे हिटलर की क्रूरताओं के बारे में पता चलता और साथ ही उसके अपनी पत्नी से रिश्ते भी बदलने लगते हैं।

जो मुंह में दही जमाये बैठे थे वो चाहें तो अब… पश्चिम बंगाल में मणिपुर जैसी घटना को लेकर नेहा सिंह राठौड़ ने BJP पर साधा निशाना

‘बवाल’ एक शिक्षाप्रद फिल्म है जो इतिहास के एक भयावह दौर के बारे बताते हुए इंसानी रिश्ते में प्रेम की जरूरत के बारे में भी हमारे नजरिए को प्रभावित करती है। ये एक पारिवारिक फिल्म है जो ये ऱेखांकित करती है कि अगर आपके परिवार को कोई सदस्य किसी बीमारी से जूझ रहा हो तो उसे किसी तरह कमतर न समझें और सिर्फ अपने आप की छवि बनाने के लिए जिंदगी न जिएं।

मणिपुर यौन उत्पीड़न पर भड़कीं प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर, बोलीं- जब तक कार्रवाई नहीं हो जाती…

फिल्म मे हंसी मजाक भी भरपूर है। निर्देशक नितेश तिवारी ‘दंगल’ और ‘छिछोरे’ जैसी बेहतरीन फिल्में निर्देशित कर चुके है और उसी कड़ी ये नई फिल्म है। जान्हवी कपूर ने एक ऐसी औऱत का किरदार निभाया है जो अपनी बीमारी की वजह से अपने घर में ही असुरक्षित हो गई है लेकिन अपने आत्मविश्वास और अच्छाई से अपने आसपास के लोगों को सकारात्मक रूप से बदल दिया।