Batla House Box Office Collection Day 1: जॉन अब्राहम स्टारर ‘बटला हाउस’ स्वतत्रंता दिवस (15 अगस्त) के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म की कमाई को लेकर ट्रेड पंडितों ने अंदाजा लगाया है कि सच्ची घटना पर आधारित ‘बटला हाउस’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है। ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल ने अनुमान लगाया था कि फिल्म पहले दिन 14-15 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। हालांकि फिल्म ने पहले दिन 14 करोड़ 59 लाख रुपए का बिजनेस किया है। साल 2008 के विवादित एनाकाउंटर मामले पर आधारित फिल्म ‘बटला हाउस’ को लंबा वीकेंड मिला है।
वहीं 15 अगस्त की छुट्टी का भी फिल्म को भरपूर फायदा मिला है। कहा जा रहा है कि फिल्म वर्ल्डवाइड 40 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने में सफल हो सकती है। निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी फिल्म को एडवांस बुकिंग में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की ‘मिशन मंगल’ को कड़ी टक्कर दे रही है। अक्षय की मिशन मंगल ने भी ‘बटला हाउस’ के साथ ही सिनेमाघरों में दस्तक दी है। सुमित कादेल ने फिल्म की कमाई को लेकर कहा, ”धीरे-धीरे बटला हाउस की बुकिंग में तेजी आ रही है। फिल्म की आज और कल अच्छी एडवांस सेल की उम्मीद की जा रही है। सुमित ने अपने रिव्यू में फिल्म को थ्रिलर से भरपूर बताया है।”
Mission Mangal Box Office Collection Day 1 LIVE Updates:
Highlights
जॉन अब्राहम की फिल्म ने ग्रॉस 19 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। ओवरसीज फिल्म ने करीब 3 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म का ऐसे में पहले दिन कुल कलेक्शन 22 करोड़ हो गया है।
लोग सोशल मीडिया पर जॉन अब्राहम को उनकी इस फिल्म के लिए बधाई दे रहे हैं। फैन्स का कहना है कि जॉन ने अपने रोल के साथ पूरी तरह से न्याय किया है। लोगों को फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आ रही है।
जहां एक ओर बटला हाउस की जमकर तारीफ हो रही है और फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन भी किया है। हालांकि वहीं दूसरी ओर फिल्म जॉन की सत्यमेव जयते के पहले दिन के कलेक्शन को पछाड़ने में असफल रही है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने लिखा- बटला हाउस ने पहले दिन अच्छा किया है। हालांकि क्लैश के कारण फिल्म के नंबर में गिरावट आई है। 15 अगस्त की छुट्टी से फिल्म को अच्छा पुश मिला है। देखना होगा कि फिल्म शुक्रवार-रविवार तक कैसा प्रदर्शन करती है।
जॉन अब्राहम की फिल्म ने ओपनिंग डे पर 14 करोड़ 59 लाख रुपए की कमाई की है। माना जा रहा है कि शुक्रवार को भी फिल्म 15 करोड़ रुपए के आसपास का बिजनेस कर सकती है।
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स जॉन अब्राहम की आलोचना के साथ तारीफ कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इस बात से भड़के एक्टर के फैन्स यूजर्स को करारा जवाब दे रहे हैं।
बटला हाउस की कमाई को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म का कलेक्शन वीकेंड में बढ़ सकता है। दरअसल फिल्म को वीकेंड का भरपूर फायदा मिलेगा।
सोशल मीडिया यूजर्स बटला हाउस को मिशन मंगल से अच्छी बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि जॉन अब्राहन ने शानदार परफॉर्मेंस दी है।
बटला हाउस फिल्म में नोरा फतेही ने एक डांस नंबर किया है। ऐसे में फैन्स सोशल मीडिया पर नोरा पर अपना प्यार बरसा रहे हैं। लोगों का कहना है कि नोरा ने उनका अपने डांस से जीत लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को भी फिल्म के मार्निंग शोज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। माना जा रहा है कि फिल्म पहले 15 करोड़ रुपए की कमाई के साथ दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी।
जॉन अब्राहम की फिल्म बटला हाउस बॉक्स ऑफिस पर अक्षय की फिल्म को कड़ी टक्कर दे रही है। माना जा रहा है कि अक्षय की फिल्म के कारण बटला हाउस की कमाई पर भी काफी असर पड़ सकता है।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- जॉन अब्राहम की फिल्म बटला हाउस को आज परिवार समेत देखा। फिल्म में एक्टिंग शानदार है। मैं इसी तरह की फिल्मों को आने वाले भविष्य में बनते देखना चाहता हूं।
सोशल मीडिया पर लोग फिल्म को देखने के बाद अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- मैं कोई क्रिटिक नहीं हूं लेकिन मुझे मिशन मंगल से ज्यादा बटला हाउस ने प्रभावित किया। फिल्म शुरू से लेकर अंततक जोड़कर रखती है।
इंडियन एक्सप्रेस.कॉम से बातचीत में ट्रेड पंडित गिरिश जौहर ने कहा, 15 अगस्त नेशनल हॉलीडे होता है, इस दिन जो भी फिल्म रिलीज होती है उसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता था। यहां निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी फिल्म को माउथ पब्लिसिटी भी अच्छी मिली है। ऐसे में फिल्म 13-15 करोड़ रुपए की कमाई पहले दिन कर सकती है। वीकेंड तक फिल्म का कुल कलेक्शन 35-40 करोड़ रुपए के आसपास हो सकता है।