‘बरुन सोबती’ इन दिनों फिर से खबरों में छाये हुए है। लम्बे समय के बाद वह फिर से एक बार टीवी में कमबैक करने वाले हैं। ये तो हम सभी जानते है कि “इस प्यार को क्या नाम दूं” शो के कैरेक्टर ‘अर्नब सिंह रायजादा’ सभी को बहुत पसंद आए थे और यह शो दर्शकों के बीच काफी मशहूर हुआ था इसलिए शो दो बार बंद होने के बाद भी सीजन 3 के साथ वापसी कर रहा है। बता दें एक बार फिर से बरुन पूरे 5 साल बाद दुबारा से “इस प्यार को क्या नाम दूं” के सीजन 3 के साथ टीवी पर अपनी वापसी कर रहे है। इससे शो से पहले बरुन फिल्मों में भी काम कर चुके है लेकिन बरुन कहते है की उन्हें सबसे ज्यादा अच्छा छोटे पर्दे पर काम करके लगता है।
बरुन यह भी कहते है की छोटे पर्दे पर उनकी वापसी को लेकर उनकी पत्नी पश्मीन मनचंदा काफी ज्यादा उत्साहित हैं। बरुन का कहना है की उनकी बीवी को उनका इस शो में न्यू लूक बहुत अच्छा लग रहा है। बरुन की पत्नी पश्मीन को उनका शो में रूड और मैसी वाला लुक बहुत पसंद आ रहा है और वो बहुत खुश है कि बरुन इस शो के माध्यम से दोबारा टीवी पर एंट्री कर रहे है। बरुन यह भी कहते है कि इस शो में पश्मीन को मेरा अन्शेव्ड वाले लुक से बहुत प्यार है और वह यह भी कहते है की मेरे पुराने शो में सिंपल लुक की जरूरत थी और मैं उस रोल में ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं कर पाया था और अब उन्हें यह उनका न्यू लुक बहुत ही इंट्रेस्टिंग लग रहा है।
इस शो में बरुन का यह न्यू लुक दर्शकों को भी बहुत पसंद आ रहा है और बरुन इस शो में अद्वय सिंह रायजादा का रोल निभाएंगे जो कि एक एंटी -हीरो होगा। इस शो में बरुन के साथ एक्ट्रेस शिवानी तोमर भी दिखाई देंगी जो की चांदनी का रोल निभाएंगी।
बता दें कि शिवानी तोमर इस सीरियल में चांदनी का किरदार निभा रही हैं। इसी महीनें यह धारावाहिक स्टार चैनल पर प्रसारित किया जाएगा जिसका दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।