Ashoke Pandit: अशोक पंडित ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बरखा दत्त का एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में बरखा दत्त कश्मीर के हालातों पर रिपोर्टिंग करती दिख रही हैं। अशोक पंडित के मुताबिक अपने वीडियो में वह कश्मीरी हिंदुओं की कम और मुस्लिमों के बारे में ज्यादा चिंता करती दिख रही हैं। इस बीच अशोक ने बरखा दत्त को झूठी भी कहा। इस काफी पुराने वीडियो को पोस्ट कर अशोक पंडित ने अपने ट्वीट में लिखा-‘#ApologiseBarkha झूठ बोलने और लाखों #kashmiriHindus लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए, जिन्होंने सबसे बड़े नरसंहार का सामना किया।’

सोशल मीडिया पर बरखा दत्त का ये वीडियो इस वक्त काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो की वजह से हैशटैग ‘अपोलोजाइस बरखा दत्त’ ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो को देखने और अशोक पंडित के पोस्ट करने के बाद कई सारे कमेंट्स सामने आने लगे। अशोक पंडित के समर्थन में कई सारे लोग बोलते दिखाई दिए। माधव नाम के एक यूजर ने लिखा- ‘माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं है, हम जानते हैं इन्हें एंटी हिंदू हैं ये और प्रो कांग्रेसी हैं ये।’

अशोक कुमार नाम के शख्स ने कहा- ‘अब हाई टाइम है, हम बरखा दत्त से माफी मांगने के लिए तो कह रहे हैं। लेकिन हम जानते हैं कि वह इस्लामिक जेहाद से कितना करीब हैं। फारुख अब्दुल्लाह के कितने करीब हैं।’ एक ने लिखा- ‘हिंदू विरोधी होने का इससे बड़ा क्या सबूत चाहिए?’

https://twitter.com/ashokepandit/status/1285906226115686400?s=19

अरुणेश वर्मा नाम के शख्स ने कहा- ‘ये पत्रकार होने की आड़ में ऐसी गलत चीजें फैला रही हैं। ये काम उन्होंने बहुत पहले ही शुरू कर दिया था। वह इसकी एक्सपर्ट हैं। लेकिन उन्हें शून्य ज्ञान है, शेमलेस’।

तो किसी ने लिखा- क्या इनके लिए माफी मांगना काफी होगा? इस क्राइम के लिए इन्हें और तगड़ी सजा मिलनी चाहिए। दिलीप कुमार नाम का शख्स लिखता- ‘बरखा दत्त हमेशा से एंटी हिंदू रही हैं। मुस्लिम चापलूस रही हैं। हमारे भविष्य के लिए अब ये कोई महत्व नहीं रखतीं।’