वेटरन गायक-संगीतकार बप्पी लहरी का आज पवनहंस श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। बप्पी दा की अंतिम विदाई उनके परिवार के लिए बेहद मुशकिल थी। बेटे बप्पा लहरी का उनके अंतिम संस्कार के वक्त रो-रोकर बुरा हाल था। गोल्ड मैन के निधन से पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर है।
बप्पी दा को गोल्ड मैन इसलिए कहा जाता था, क्योंकि उन्हें सोना पहनने का बहुत शौक था। उन्हें हमेशा सोने के जेवर और काल चश्मा पहने देखा जाता था। कई लोगों को उनका अंदाज पसंद आता था।सोने के गहनों के लिए उनका प्यार अमेरिकी गायक एल्विस प्रेस्ली से प्रेरित था। हालांकि बाद में गोल्ड उनका ‘लकी चार्म’ बन गया।
उनके पास इतना गोल्ड था कि उन्हें देखभाल के लिए एक असिस्टेंट रखना पड़ा था। कई सोने की चेन, अंगूठियां और काला चश्मा बप्पी लहरी के ट्रेडमार्क बन गए थे। साल 2010 के अंत में उन्होंने पारंपरिक सोने के आभूषण ना पहनना फैसला किया और एक नए युग की धातु ‘लुमिनेक्स ऊनो’ को चुना।आज हम आपको उनके जीवन से जुड़े कुछ किस्से बताने जा रहे हैं। जिनमें से एक किस्सा वो है जब बप्पी दा एक बार दिल्ली की फ्लाइट में राज कुमार से टकरा गए थे।
राजकुमार ने बप्पी लहरी से पूछा था ये सवाल: फ्लाइट में राज कुमार बप्पी दा के पास जाकर बैठ गए थे। हमेशा की तरह बप्पी दा बहुत सारा सोना पहने हुए थे। राजकुमार उनसे बातें करने लगे और थोड़ी देर में उन्होंने बप्पी दा से गोल्ड के प्रति उनके प्रेम के बारे में पूछ लिया। बप्पी ने उन्हें समझाने लगे। तभी राजकुमार साहब ने कहा, ”आपके पास एक से एक गहने हैं, बस मंगलसूत्र की कमी है।” ये बात सुनकर बप्पी दा और राजकुमार दोनों हंसने लगे थे।
इसके कुछ दिन बाद बप्पी दा दिलीप कुमार और सायरा बानो से मिलने गए थे और उन्हें ये किस्सा सुनाया। सायरा बानो ने बताया कि वो बेहद खूबसूरत पल थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बप्पी दा बहुत खुशमिजाज आदमी थे। हमने एक रत्न खो दिया है।”