बाल ठाकरे की बायोपिक ‘ठाकरे’ का ट्रेलर बुधवार (26 दिसंबर, 2019) को रिलीज किया गया। फिल्म में मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बाला साहब ठाकरे का किरदार निभाया है। बता दें कि बाल ठाकरे ही शिवसेना के संस्थापक थे। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बाल ठाकरे की भूमिका निभाई है। बायोपिक के ट्रेलर से पता चलता है कि कैसे महाराष्ट्र की राजनीति में बाल ठाकरे ने अपनी पकड़ बनाई। ‘ठाकरे’ फिल्म के निर्देशक अभिजीत पनसे हैं। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अमृता राव मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत दंगे के सीन के साथ होती है, जिसमें एक रोता हुआ बच्चा दिखाया गया है। जिसके पास एक पेट्रोल बम आकर फटता है और उसके बाद दंगे भड़क उठते हैं। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी बाला साहेब के रोल में दिख रहे हैं और एकदम उनके अंदाज में ही अपार जनसमूह का अभिवादन करते दिख रहे हैं। बता दें कि बाल ठाकरे एक ऐसे शख्स थे, जिनके इर्द-गिर्द महाराष्ट्र की राजनीति घूमती रही। एक पत्रकार और कार्टूनिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाले ठाकरे ने 1960 में ‘मार्मिक’ नाम से अपनी मैगजीन शुरू की थी। इस मैगजीन के जरिए ठाकरे ने मुंबई में रहने वाले गुजरातियों, मारवाड़ियों और दक्षिण भारतीय लोगों के बढ़ते प्रभाव के खिलाफ मुहिम चलाई थी। 1966 में बाल ठाकरे ने शिवसेना का गठन किया था।
देखें वीडियो:
हालांकि अभी इस फिल्म को रिलीज होने में महीने भर का समय है। बता दें कि अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इससे पहले दशरथ मांझी और मंटो के बायोपिक में उनकी भूमिका निभाई थी।
जानकारी के मुताबिक 25 जनवरी को यह फिल्म विभिन्न सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। बता दें कि 23 जनवरी को बाल ठाकरे का जन्मदिन भी है। जनवरी में ही अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म ‘मर्णिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ भी रिलीज होगी। इसके अलावा अभिनेता इमरान हाशमी फिल्म ‘चिट इंडिया’ और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ भी रिलीज होगी। जाहिर है इन सभी फिल्मों से बाल ठाकरे की बायोपिक की जोरदार टक्कर होगी।


