मलयालम डायरेक्टर और प्रोडक्शन एक्जीक्यूटिव बैजू परवूर का निधन हो गया है। उन्होंने 42 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। डायरेक्टर की मौत से उनकी फैमिली को बुरी तरह से तोड़कर रख दिया है। उनकी फैमिली का रो-रोकर बुरा हाल है।

वहीं बैजू के निधन की खबर सुनकर फैंस और उनके अपने सदमें में डूब गए हैं। उनके परिवार ने मीडिया को बताया है कि उन्हें संदेह है कि उनकी मौत फूड प्वाइजनिंग के कारण हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार बैजू को फूड पॉइजनिंग की वजह से उन्हें शारीरिक परेशानी हो रही थी, जिस कारण उनकी मौत हो गई।

होटल में खाना खाने के बाद बिगड़ी हालत

जानकारी के मुताबित जब बैजू शनिवार को घर लौट रहे थे तो एक होटल के पास रुके और वहीं खाना खाया। रिपोर्ट्स के मुताबित कि जैसे ही वह होटल से बाहर निकले तो उसके बाद ही वह कथित तौर पर उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। तबीयत बिगड़ते ही डायरेक्टर ने कुन्नमकुलम में अपनी वाइफ के घर जाने का फैसला किया और ससुराल पहुंचते ही उनकी हालत और खराब हो गई।

इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन जब उनकी हालत में सुधान नहीं हुआ तो वह रविवार को अपने घर परवूर लौट आए। इसके बाद भी जब बैजू की तबीयत में सुधार नहीं दिखा तो कुझुपिल्ली के एक अस्पताल में इलाज कराया गया। हॉस्पिटलाइज होने के बाद उनकी हालत और बिगड़ गई और फिर तुरंत कोच्चि के हॉस्पिटल ट्रांसफर किया गया। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके परिवार में उनकी पत्नी चित्रा और उनके बच्चे आराध्या और आरव हैं।

अगले महीने रिलीज होगी पहली फिल्म

बैजू परवूर की आने वाली फिल्म ‘सीक्रेट’ जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है, जिसका वह बेस्ब्री से इंतजार कर रहे थे।। बतौर निर्देशक बैजू की पहली फिल्म ‘सीक्रेट’ अगले महीने जुलाई को रिलीज होगी। निर्देशक होने के अलावा बैजू परवूर ने 45 से अधिक फिल्मों में प्रोडक्शन कंट्रोलर के रूप में भी काम किया था। उन्होंने सदायम, पट्टाभिषेकम, मनसिनाकरे, कथा वरम, मिझी टूंडम और नेरुक्कु क्रज जैसी फिल्मों में काम किया था।