बाहुबली द बिगिनिंग भारतीय सिनेमा को इंटरनेशनल स्तर पर लेकर गई। यह फिल्म एक बड़ा सवाल छोड़ कर गई थी। यह वो सवाल था जिसके जवाब के लिए दो साल से लोग इस फिल्म के दूसरे हिस्से यानी बाहुबली-2 का इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब इंतजार खत्म हो गया है।यह फिल्म 28 अप्रैल को पर्दे पर आ गई है। इससे पहले यूएई में फिल्म का एक खास प्रीमियर रखा गया था। यहां फिल्म की काफी तारीफ हुई और इसे पॉजिटिव रिव्यू मिले।

उमैर संधु ने फिल्म को पांच में से पांच स्टार दिए हैं। इससे पहले उन्होंने कभी भी किसी फिल्म को पांच स्टार नहीं दिए। ऐसा तभी होता है जब फिल्म एक दमदार कहानी के साथ आती है। फिल्म के पहले हिस्से में राणा दागुबाती के राजा बनने की कहानी बताई जाती है और आखिरकार पता चलता है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा।

फिल्म सेकंड हाफ की बात करें तो उसमें बाहुबली का भल्लालदेव से बदला दिखाया जाता है। फिल्म देखने का एक्सपीरियंस शानदार है। अगर आप ग्राफिक्स को अहमियत ना देते हुए केवल कहानी पर ध्यान देंगे तो आप इसे ज्यादा अच्छे से इंजॉय करेंगे। राणा दागुबाती के अलावा फिल्म की लीड एक्ट्रेस कहानी में पूरी तरह शामिल रही हैं।

एस.एस.राजमौली की फिल्म बाहुबली-2 को इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बताया जा रहा है। बजट से लेकर विजुअल इफेक्ट्स कई मामलों में बड़ी है। केवल इतना ही नहीं टाइम के मामले में भी यह खबर आगे निकल रही है। जी हां बता दें कि बाहुबली-2 दो घंटे पचास मिनट लंबी फिल्म है। ट्रेड एनालिस्ट श्रीधर पिल्लई से बातचीत में फिल्म के डायरेक्टर ने इस बारे में बात की। बता दें कि इस फिल्म का पहला हिस्सा यानी बाहुबली:द बिगनिंग दो घंटे 38 मिनट लंबी थी।

Watch Baahubali 2: The Conclusion Movie Trailer here: