‘बागबान’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्मों में एक्टिंग कर अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाले एक्टर शरत सक्सेना हाल ही में विद्या बालन स्टारर फिल्म ‘शेरनी’ में नजर आए हैं। अपने करियर में शरत सक्सेना ने 300 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वह अकसर फिल्मों में विलेन या पिता का रोल अदा करते हुए नजर आए। हाल ही में उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने सिनेमा से जुड़े कई राज खोले। शरत सक्सेना ने बताया कि जैसे ही आप बूढ़े होते हैं आपको इंडस्ट्री से बाहर फेंक दिया जाता है।

फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बात करते हुए शरत सक्सेना ने कहा, “जहां आप बूढ़े लगने लगे, आपको इंडस्ट्री से बाहर फेंक दिया जाएगा।” एक्टर ने इंटरव्यू में बताया कि एक्टिंग में टिके रहने के लिए आपको हमेशा ही जवान दिखना पड़ेगा। उन्होंने कहा, “एक लीड एक्टर को दुनिया में सबसे ज्यादा मुश्किल काम मिलता है।”

शरत सक्सेना ने इस बारे में आगे बताया, “उन्हें हमेशा ही जवान दिखना होता है। यह चीज उन्हें साल के 365 दिन बनाए रखनी पड़ती है जो कि संभव नहीं है। हर प्रोफेशन में आपको ब्रेक दिया जाता है, जैसे किसी एथलीट को तैयारी के लिए दो महीने दिये जाते हैं। वह प्रतियोगिता में भाग लेते हैं, घर आते हैं, आराम करते हैं और वजन बढ़ जाता है।”

हिंदी फिल्मों के बारे में बात करते हुए शरत सक्सेना ने आगे कहा, “लेकिन एक हिंदी फिल्म स्टार को साल भर ही फिट रहना पड़ता है। उसे रोजाना वर्कआउट करना पड़ता है।” एक्टर ने अपने बारे में बात करते हुए कहा, “मैं भी यही चीजें करता हूं। मैं 71 वर्ष का हूं, लेकिन मुझे 45 वर्ष का दिखना पड़ता है। जिस पल आप बूढ़े लगने लगे, आपको इंडस्ट्री से बार कर दिया जाएगा।”

शरत सक्सेना ने इंटरव्यू में आगे कहा, “यह केवल जवान लोगों की इंडस्ट्री है। आप बूढ़े हैं या नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन आपको जवान दिखना होगा। यहां बूढ़ा होना भी एक अपराध है।” बता दें कि सिनटा को दिये अपने इंटरव्यू में शरत सक्सेना ने बताया था कि कभी भी किसी डायरेक्टर ने उन्हें एक एक्टर के तौर पर माना ही नहीं। उनके शारीरिक डील-डौल के कारण अकसर उन्हें फाइटर या जूनियर आर्टिस्ट के ही रोल दिये जाते थे।

शरत सक्सेना ने हिंदी सिनेमा को लेकर इंटरव्यू में कहा था, “यह देश भगवान राम का पुजारी है। भारत में यह माना जाता है कि भगवान राम गोरे और हैंडसम थे। मुझ जैसे गरीब व्यक्ति जो कि मध्य प्रदेश से ताल्लुक रखना है उसे हमेशा विलेन ही बनाया जाता है।”