बागेश्वर धाम के मुख्य पुजारी और कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों चर्चा में हैं, हाल ही में वो इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में पहुंचे और कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उनसे जब शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ के बारे में पूछा गया तो जानिए उन्होंने क्या कहा, आपको बता दें, फिल्म के गाने ‘बेशर्म रंग’ का विरोध धीरेंद्र शास्त्री ने भी किया था।
इस दौरान शास्त्री ने कहा, ‘सनातन के खिलाफ कोई फिल्म बनाओ तो भगवान के चरणों में और माता-पिता-गुरू के प्रति लोगों की आस्था कम हो जाए, इसका ध्यान रखा जाए।
शो में जब धीरेंद्र शास्त्री से पूछा गया कि उन्होंने रंग के नाम पर फिल्म का विरोध क्यों किया? इसका जवाब देते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- ‘हम सनातनियों के विरोध का विरोध करते हैं, किसी रंग से, किसी व्यक्ति से, किसी समुदाय से हमारा कोई विरोध नहीं, केवल सनातन के विरोधी से हमारा विरोध है, वो किसी बिरादरी, समुदाय या समाज से क्यों न हो।’
धीरेंद्र शास्त्री से जब कहा गया कि जिस फिल्म का आपने विरोध किया उसने करोड़ों कमाए और सुपरहिट हो गई तो उन्होंने कहा- ‘होनी भी चाहिए। हमने सुना, सुधार भी किया उसमें। सुधार करके कोई करे तो फिल्मों से हमारा कोई विरोध नहीं है, क्योंकि वो एक कला है और कला के प्रति हमारा सम्मान है।’
इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री से आमिर खान की फिल्मों के विरोध को लेकर भी पूछा गया तो उन्होंने कहा- वो ‘पीके’ वाली फिल्म बना करके, भगवान को गाल पर चिपका करके, शंकर जी को बाथरूम में बंद करता है, तो क्या ये सही है? जिसके प्रति हमारी आस्था है, लाखों लोगों की आस्था है, उसके साथ ऐसा मजाक किया जाए, भगवान के प्रति ऐसा खिलवाड़ किया जाए, ये सही है? और अगर उसके खिलाफ बात कहना विरोध है, तो हम मरते दम तक विरोध करेंगे।’
इस दौरान जब धीरेंद्र शास्त्री से कहा गया कि ‘बैजू बावरा’ फिल्म के भजन – ‘मन तरपत हरि दर्शन को आज’, को शकील बदायूनी ने लिखा था और उसका संगीत नौशाद ने दिया था और गाने को गाया मोहम्मद रफी ने था तो धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- ‘हम आपसे बहुत ही विनम्रतापूर्वक कह रहे हैं, हम किसी समुदाय के विरोधी नहीं है, हम रहीम को मानने वाले और कबीर का सम्मान करने वाले हैं, हम शेख मुबारक के साथ दोस्ती निभाने वाले हैं।’
धीरेंद्र शास्त्री से यह भी बताया गया कि आमिर की फिल्म लगान में जो भजन था उसे जावेद अख्तर ने लिखा था और उसका संगीत ए आर रहमान ने दिया था तो इसका जवाब देते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “उसके प्रति हमारा सम्मान है। हमने उसे देखा नहीं है अभी तक, लेकिन उसके प्रति हमारा सम्मान है। उसके प्रति हमारा कोई वीडियो अगर विरोध में मिले तो दिखा देना। हमारा विरोध उस गाने (पठान के बेशर्म संग) के प्रति है। हमारा तो फंडा साफ है, सनातन। सनातन पर अगर कोई उंगली उठाएगा, तो इधर से भी डायरेक्ट जाएगा। हमारा जन्म सनातन के लिए हुआ, हमारा जीवन सनातन के लिए है, हम मरेंगे भी सनातन के लिए।”
4 जुलाई 1996 को जन्मे धीरेंद्र शास्त्री महज 26 साल के हैं। बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सिर्फ देश नहीं दुनियाभर में अपने चमत्कार के लिए जाने जाते हैं, जो भी व्यक्ति अपनी परेशानी और अर्जी लेकर बागेश्वर धाम आता है धीरेंद्र शास्त्री कागज में लिखकर उसका उपाय बताते हैं, कुछ लोग उन्हें चमत्कारी मानते हैं तो वहीं कुछ लोग उनपर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाते हैं। धीरेंद्र शास्त्री खुद को हनुमान जी का भक्त बताते हैं और कहते हैं कि उनपर हनुमान जी की असीम कृपा है और उन्हें कई सिद्धियां प्राप्त हैं।