रणबीर कपूर इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर चर्चा में हैं। वह जोर शोर से इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। गुरुवार को Animal का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जो बहुत दमदार है। फैंस न केवल रणबीर कपूर, बल्कि इसमें बॉबी देओल के किरदार के भी दीवाने हुए जा रहे हैं। दोनों का किरदार कमाल का है। इस वक्त एक्टर्स अपनी फिल्म का जोर शोर से प्रमोशन कर रहे हैं, जो 1 दिसंबर को रिलीज होगी। एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान रणबीर कपूर ने आयोजक से कमाल की अपील की।
सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में रणबीर कपूर की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ का गाना ‘बदतमीज दिल’ गाना बजता है। रणबीर उठकर तुरंत इस पर डांस करने लगते हैं और बॉबी से भी करवाते हैं।
लेकिन डांस करने के बाद वह कहते हैं,” यार एक बात बता दूं, ये गाना 2013 में रिलीज हुआ था और मैं जहां भी जाता हूं ये गाना मेरे पीछे आता है। मैं अभी 41 साल का हूं, मेरे से नहीं होता ये सब। मेरी पीठ टूट जाती है। मैं आज सभी इवेंट मैनेजर से बात कह रहा हूं, ये गाने पर मुझे मत नचवाना। कुछ स्लो गाना प्ले करना।”
इसी इवेंट का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बॉबी देओल की फिल्म ‘गुप्त’ का ‘दुनिया हसीनो का मेला’ गाना चल रहा है और रणबीर कपूर, बॉबी देओल के साथ डांस एन्जॉय कर रहे हैं। इनका वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। भले ही फिल्म में दोनों को दुश्मन दिखाया है, लेकिन रियल लाइफ में उनकी दोस्ती इन दिनों चर्चा में है।
आपको बता दें कि 23 नवंबर को ‘एनिमल’ का ट्रेलर दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित पीवीआर सिनेमा में लॉन्च किया गया। इस दौरान फिल्म निर्माताओं के साथ रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना मौजूद रहे।
फिल्म का डायरेक्शन ‘अर्जुन रेड्डी’, ‘कबीर सिंह’ के निर्देशक संदीप वांगा रेड्डी ने किया है। रणबीर, बॉबी और रश्मिका के अलावा फिल्म में अनिल कपूर का अहम किरदार है। वह रणबीर कपूर के पिता बने हैं और फिल्म की कहानी उन दोनों के इर्द गिर्द घूमती है। इसके साथ-साथ सुरेश ओबेरॉय, शक्ति कपूर भी फिल्म का हिस्सा हैं।
