मशहूर रैपर बादशाह को लेकर खबर आई है। मुंबई पुलिस के मुताबिक रैपर बादशाह ने एक म्यूज़िक वीडियो पर फेक व्यू के लिए 72 लाख रुपये खर्च किए, ताकि उनका नया व्यूअरशिप रिकॉर्ड बन सके। बादशाह सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं। वहीं पब्लिक में उनके गाने भी हिट रहते हैं और खूब वायरल होते हैं। बादशाह के गाने ट्रेंड पर भी खूब रहते हैं।
अब खबर आई है कि बादशाह के गानों को लाइक करने वालों में फेक लाइक वालों की भी काफी संख्या है। बादशाह पर आरोप लगा है कि सिंगर/रैपर ने पब्किल में छाने के लिए फेक व्यूज और लाइक्स लिए हैं जिसके लिए उऩ्होंने 72 लाख रुपए खच करे और 7.2 करोड़ व्यूज पाए। मुंबई क्राइम ब्रांच मामले में खोच बीन कर रही है। मामले में रैपर बादशाह से पुलिस ने पूछता की थी, जिसमें बादशाह ने पहले आरोपों पर कहा था कि ऐसा कुछ नहीं है, वह कुछ भी गलत नहीं कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने दावा किया है कि बादशाह से कई घंटों पूछताछ की गई। इसके बाद बादशाह ने कंफेस किया है कि उन्होंने व्यूज खरीदे थे। बादशाह ने अपने कंफेशन में माना कि उन्होंने 7.2 करोड़ व्यूज 72 लाख रुपए में खरीदे। उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि वह 24 घंटे के अंदर यूट्यूब पर पाए गए सबसे ज्यादा व्यूज के तहत वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित कर सकें।
उन्होंने दावे में कहा- बादशाह का म्यूजिक वीडियो ‘पागल है’ (Ye Ladki Pagal Hai) को पहले दिन में Youtube पर 75 व्यूज मिले थे। जिसमें उन्होंने टेलर स्विफ्ट और कोरियन बॉय बैंड बीटीएस को पछाड़ा था। लेकिन Google द्वारा इस दावे को अस्वीकार कर दिया गया था।
बता दें, इससे पहले सिंगर भूमि त्रिवेणी ने भी एक कंप्लेंट दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके नाम की सोशल मीडिया पर एक फेक प्रोफाइल बनाई गई है जिससे कई बॉलीवुड के लोग जुड़े हुए हैं। ऐसे में मुंबई क्राइम ब्रांच ने मामले से जुड़ा एक रैकेट भी पकड़ा है।
