Badla Box Office Collection Day 4: अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘बदला’ 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल हो रही है। सोमवार को फिल्म ने 3 करोड़ 75 लाख रुपए की कमाई की है। रविवार को फिल्म ने 9 करोड़ 61 लाख रुपए का कारोबार किया था। शनिवार को फिल्म 8 करोड़ 55 लाख रुपए की कमाई करने में सफल रही है। ओपनिंग डे यानी शुक्रवार को ‘बदला’ ने 5 करोड़ 4 लाख रुपए की कमाई की थी। इस हिसाब से फिल्म का अबतक का कुल कलेक्शन 26 करोड़ 95 लाख रुपए हो गया है। जबकि फिल्म का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 31 करोड़ 80 लाख रुपए है।
तरण आदर्श के मुताबिक, अमिताभ बच्चन की ‘बदला’ फिल्म ने उनकी दो फिल्मों 102 नॉट आउट और ‘पिंक’ को भी ओपनिंग वीकेंड की कमाई के मामले में पछाड़ दिया है। ‘बदला’ ने जहां ओपनिंग वीकेंड में 23 करोड़ 20 लाख रुपए का कारोबार किया है। वहीं 102 नॉट आउट ने 16 करोड़ 65 लाख रुपए और ‘पिंक’ ने 21 करोड़ 50 लाख रुपए का बिजनेस किया था। ‘बदला’ फिल्म भारत के अलावा विदेश में भी अच्छी कमाई करने में कामयाब हो रही है। फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में अबतक 11 करोड़ 96 लाख रुपए कमा लिए हैं।
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने फेसबुक लाइव के जरिए अपने दर्शकों को धन्यवाद कहा था। बिग बी ने कहा, ”फिल्म को मिल रहे दर्शकों के प्यार के कारण मैं काफी इमोशनल महसूस कर रहा हूं। जब कोई फिल्म आपकी बुद्धिमत्ता का टेस्ट करती हो और फिर दर्शक उसकी तारीफ करते हैं तो अच्छा लगता है। मेरा फिल्म में कैरेक्टर आत्म-विश्वास से लबरेज और स्मार्ट है। उससे कोई भी सच छिप नहीं सकता है, परिस्थिति चाहे कोई भी क्यों न हो। यह रोल और फिल्म मेरे लिए एक नया अनुभव थी।”
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)