अगर आपको पारिवारिक भोजपुरी फिल्में देखना पसंद हैं और समझ में नहीं आ रहा है कौन सी फिल्म देखें, तो आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने वाले हैं जो आप अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं। खास बात ये है कि ये फिल्म बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध है। हम बात कर रहे हैं रानी चटर्जी और काजल राघवानी की फिल्म ‘बड़की बहू छोटकी बहू’ की।
ये फिल्म देवरानी-जेठानी के रिश्ते पर आधारित एक दिलचस्प और एंटरटेनिंग मूवी है। जिसमें रानी चटर्जी जेठानी और काजल राघवानी देवरानी के रोल में हैं।
कहां देख सकते हैं ‘बड़की बहू छोटकी बहू’
दंगल प्ले (Dangal Play): यह फिल्म 25 मई 2024 को इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। आप इसे वहां स्ट्रीम कर सकते हैं।
यूट्यूब (YouTube): यूट्यूब चैनल Enterr10 Rangeela पर भी ये फिल्म उपलब्ध है। यहां आप फ्री में ये फिल्म देख सकते हैं। 1 महीने पहले यूट्यूब पर रिलीज हुई इस फिल्म को 7.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
भोजपुरी फिल्म ‘बड़की बहू छोटकी बहू’ में काजल राघवानी और रानी चटर्जी के अलावा अंशुमन सिंह राजपूत, जय यादव, मनोज टाइगर, किरण यादव और प्रेम दुबे भी अहम रोल में हैं। भोजपुरी फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू का निर्देशन मंजुल ठाकुर ने किया है वहीं फिल्म में संगीत है ओम झा का।
देवरानी-जेठानी की इस दिलचस्प कहानी को आप पूरे परिवार के साथ एन्जॉय कर सकते हैं। जहां ज्यादातर फिल्मों में देवरानी और जेठानी के रिश्ते में नोंक-झोंक और लड़ाई-झगड़ा दिखाया जाता है वहीं इस फिल्म में आपको देवरानी-जेठानी के बीच का प्यार भरा रिश्ता देखने को मिलेगा
‘बड़की बहू छोटकी बहू’ एक पारिवारिक ड्रामा है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे देवरानी-जेठानी अपने प्यार और समझदारी से दो भाईयों के बीच हुई गलतफहमियों को दूर करती हैं और परिवार को मिलाने की कोशिश करती हैं।
बड़की बहू छोटकी बहू में एक ऐसा सीन था जो रानी चटर्जी नहीं करना चाहती थीं, वो चाहती थीं कि काजल राघवानी से ये सीन कराया जाए, मगर निर्देशक के कहने पर रानी ने ही वो सीन किया। यहां कल्कि करके जानें वो कौन सा सीन है।
Badki Bahu Chutki Bahu Full Movie| बड़की बहू छोटकी बहू | Rani Chatterjee, Kajal Raghwani | Bhojpuri Movie 2025