आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अंधाधुन’ की सफलता के बाद अब 18 अक्टूबर को रिलीज हुई ‘बधाई हो’ दर्शकों को खूब भा रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। दर्शकों पर इस फिल्म का काफी अच्छा इम्प्रेशन पड़ा है। रिपोर्ट्स के मुतबिक, आयुष्मान की ‘बधाई हो’ ने उनके अब तक की फिल्मों के कलेक्शन के मामले में सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं। दशहरे से एक दिन पहले रिलीज हुई फिल्म ‘बधाई हो’ को लेकर ट्रेड एनेलिस्ट ने भी सकारात्मक अनुमान लगाए थे। ऐसे में कम बजट में बनी ये फिल्म इस साल की सबसे बेहतरीन कमाई करने वाली आयुष्मान की फिल्म बन चुकी है।

अनुमान लगाए जा रहे थे कि फिल्म अपने पहले दिन में 5 से 6 करोड़ रुपए की कमाई कर लेगी। लेकिन फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 7.29 करोड़ रुपए कमाए। आयुष्मान की बाकी फिल्मों में से कमाई के मामले में ये फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बन चुकी है। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, ‘ आयुष्मान की फिल्म ‘नौटंकी साला’ ने 3.25 करोड़ रुपए की कमाई की। ‘शुभ मंगल सावधान’ ने 2.71 करोड़ रुपए कमाए थे। ‘अंधाधुन’ ने 2.7 करोड़ रुपए की कमाई की थी, ‘बेवकूफियां’ ने 2.23 करोड़ रुपए कमाए थे। इसके अलावा ‘विक्की डोनर’ ने 1.80 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

फिल्म ‘बधाई हो’ में आयुष्मान और सान्या

इस फिल्म को शुक्रवार को नहीं बल्कि गुरुवार को रिलीज किया गया था, ताकि फिल्म को लंबा वीकेंड मिल सके। ऐसे में ट्रेड एनेलिस्ट्स का कहना है कि ‘बधाई हो’ शनिवार और रविवार को भी बेहतरीन परफॉर्म करेगी। माना जा रहा है कि आयुष्मान की 20 करोड़ रूपय में बनी फिल्म बधाई हो आने वाले पांच दिनों में धमाकेदार कमाई के लिए तैयार है।

इस फिल्म को करीब 2000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। वहीं फिल्म की पॉपुलैरिटी को देखते हुए ‘बधाई हो’ की स्क्रीन्स और बढ़ाई जा सकती हैं। इस फिल्म का ट्रेलर जब आया था तो दर्शकों को खूब पसंद आया था। रिलीज के बाद ‘बधाई हो’ को बहुत अच्छे रेटिंग्स और रिव्यूज मिले हैं। इस फिल्म के कॉम्पिटीशन में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ रिलीज हुई है।

https://www.jansatta.com/entertainment/