बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) में अपनी छवि देखते हैं। उन्हें इंडस्ट्री का दूसरा अक्षय कुमार भी बताया था। वो उनकी फिटनेस और स्टंट्स को काफी पसंद करते हैं। ऐसे में अब आपको ये जोड़ी पर्दे पर साथ देखने के लिए मिलने वाली है। जी हां, आप शॉक्ड मत होइए। इनकी जोड़ी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) में नजर आने वाली है, जिसमें बताया जा रहा है कि दोनों ही एक्टर्स बेहतरीन एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं। अब इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।

पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bollywood film Bade Miyan Chote Miyan) की रिलीज डेट ईद 2024 को ब्लॉक कर दिया गया है। इसकी रिलीज डेट का ऐलान फिल्म के निर्माता ने किया। इसके बाद तो फैंस की खुशी का ठिकान ही नहीं रहा है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है और रिलीज डेट का खुलासा किया है। पोस्टर में दोनों ही स्टार्स को एक्शन मोड में मशीन गन लिए हुए देखा जा सकता है। इनका फर्स्ट लुक पोस्टर भी कमाल का है।

ईद की डेट हुई ब्लॉक

गौरतलब है कि इस फिल्म के जरिए टाइगर और अक्षय कुमार की जोड़ी पहली बार पर्दे पर देखने के लिए मिलने वाली है। वैसे, अक्सर सभी ने देखा होगा कि सलमान खान ईद के मौके पर अपनी किसी ना किसी रिलीज का ऐलान करते हैं। इस ईद ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) रिलीज की गई थी। वहीं, अब अगली बार अक्षय बवाल मचाने वाले हैं। ऐसे में ये देखना बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है कि इनकी जोड़ी को दर्शकों की ओर से कैसा रिस्पांस मिलता है।

इन जगहों पर शूट की जाएगी फिल्म

‘बड़े मियां छोटे मियां’ अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ पृथ्वीराज सुकुरमन भी नजर आने वाले हैं। इस एक्शन पैक्ड फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इसकी शूटिंग स्कॉटलैंड, लंदन, भारत और यूएई में की जाएगी। वहीं, मेकर्स भी इसकी रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। फिल्म को 5 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।