Bade Miyan Chote Miyan on This OTT Plateform: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chhote Miyan) को ईद के मौके पर 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। इसे दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। इसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। ऐसे में अगर आप इसकी ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं तो चलिए बताते हैं कब और कहां देख सकते हैं।

खबर सामने आ रही है कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के ओटीटी राइट्स बिक चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से रिलीज किया जाएगा। फिल्म में अक्षय और टाइगर के अलावा अलाया एफ और मानुषी छिल्लर भी मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन विलेन की भूमिका में हैं। सोनाक्षी सिन्हा भी अहम रोल निभाते हुए नजर आ रही हैं।

‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने कितनी की कमाई?

इसके साथ ही अगर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की कमाई की बात की जाए तो इसने पहले दिन शानदार कमाई की है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि मूवी ने फर्स्ट डे 8-10 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है हालांकि, अभी ये अनुमानित आंकड़े हैं बाकी ऑफिशियल आंकड़े सामने आने के बाद इसमें बदलाव हो सकते हैं।

अजय देवगन की फिल्म से है क्लैश

गौरतलब है कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर अजय देवगन की मूवी ‘मैदान’ से है। दोनों के बीच महा घमासान देखने के लिए मिल रहा है। फर्स्ट डे के कलेक्शन में ‘मैदान’ ने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की कमाई से कम बिजनेस किया है। इसने पहले दिन 5-6 करोड़ की कमाई की। अजय देवगन की फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें भारतीय फुटबॉल टीम के कोच सैयद अब्दुल रहीम की कहानी और 1952 से 1962 के फुटबॉल के स्वर्णिम काल को दिखाया गया है।