BMCM box office collection day 6: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को रिलीज हुए छह दिन हो चुके हैं और इस फिल्म ने अब तक 45 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म ने छठे दिन लगभग 2.25 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म का कलेक्शन अजय देवगन की ‘मैदान’ से ज्यादा है, लेकिन फिर भी ये शाहरुख खान की ‘पठान’ के ओपनिंग डे का भी रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है। ‘पठान’ ने पहले दिन ही भारत में 57 करोड़ की कमाई की थी।
फिल्म ने पहले दिन 15.65 करोड़ की ओपनिंग की थी। दूसरे दिन BMCM ने 7.6 करोड़ कमाये, तीसरे दिन 8.5 करड़ो, चौथे दिन 9.05 करोड़, पांचवें दिन 2.5 करोड़ और छठे दिन 2.25 करोड़ का बिजनेस किया। जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 45.55 करोड़ हो गया था।
बता दें कि सोमवार को सिलेक्ट सिनेमा में फिल्म के टिकट 127 रुपये कर दिए गए थे, लेकिन इससे भी अली अब्बास की फिल्म को फायदा नहीं हुआ। हालांकि फिल्म के प्रोडक्शन हाउस की तरफ से कलेक्शन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
ये फिल्म 11 अप्रैल को थिएटर में रिलीज हुई थी और इसकी टक्कर बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की ‘मैदान’ से है। हालांकि उस फिल्म की तुलना में BMCM अधिक कमाई कर रही है।
इस फिल्म की कमाई दिन पर दिन कम होती जा रही है। जिसने पहले दिन 15 करोड़ का बिजनेस किया था वह आज 2.55 करोड़ के बिजनेस पर सिमट गई है। वीकेंड पर फिल्म को फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके साथ ही अगर बात फिल्म के सातवें दिन के कलेक्शन की करें तो ‘बड़े मियां छोटे मियां’ सातवें दिन 1.75 से 2 करोड़ तक का बिजनेस कर सकती है। इंडस्ट्री ट्रैकर की मानें तो ये फिल्म पहले हफ्ते में 50 करोड़ का बिजनेस करेगी।
