BMCM BO Collection: अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग की। मगर धीरे-धीरे फिल्म की कमाई घट गई। फिल्म मंडे टेस्ट में फेल हो गई, सोमवार को ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की कमाई में 72 फीसदी गिरावट देखी गई है। ऐसा लगता है कि बड़े बजट की अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म का खेल खत्म हो गया है, क्योंकि चार दिन की एक्सटेंडेड ईद की छुट्टियों के बाद सोमवार को यह एक्शन फिल्म फ्लॉप हो गई। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने सोमवार को महज 2.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो एक निराशाजनक आंकड़ा है, और अब आंकड़ों की रिकवरी मुश्किल है।
चुनिंदा सिनेमाघरों में 127 रुपये की टिकट का ऑफर था बावजूद इसके सोमवार को कलेक्शन में इतनी ज्यादा गिरावट आ गई। बड़े मियां छोटे मियां ने अब तक पूरे भारत में 43.40 करोड़ रुपये कमाए हैं, जबकि फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म की रिलीज से पहले निर्माता वाशु भगनानी ने दावा किया था कि यह दुनिया भर में 1,100 करोड़ रुपये की कमाई करेगी। हालांकि कलेक्शन देखते हुए लग रहा है कि फिल्म अपनी बजट का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाएगी।
सलमान खान से मिलने न जाए कोई? फायरिंग के बाद एक्टर के परिवार ने सेलिब्रिटीज से की ये अपील
यह फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज हुई थी, जिसका कुल कलेक्शन पांच दिनों में 4 करोड़ रुपये से कम है। बड़े मियां छोटे मियां ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है।
BMCM को बड़ा घाटा
अली अब्बास जफर ने ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन किया है, और इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जैसे सितारे हैं। ऐसे में उम्मीद थी कि फिल्म अच्छी कमाई करेगी। मगर लगता है 350 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म 70 करोड़ से ज्यादा की कमाई नहीं कर पाएगी ऐसे में फिल्म को बहुत बड़ा घाटा होने की उम्मीद है।
‘मैदान’ से हुई BMCM की टक्कर
बॉक्स ऑफिस पर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की टक्कर अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ से हुई। ‘मैदान’ भी बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। सूर्यवंशी और ओएमजी 2 छोड़ दिया जाए तो कोविड के बाद बॉक्स ऑफिस पर ये अक्षय कुमार की सातवीं फ्लॉप फिल्म है। वहीं हीरोपंती 2 और गणपथ के बाद टाइगर श्रॉफ की यह लगातार तीसरी फ्लॉप है।