Bade Miyan Chote Miyan (BMCM) Movie Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ 11 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग से पहले दिन 1.1 करोड़ का बिजनेस कर लिया था। फिल्म की ओपनिंग भी दमदार रही। BMCM ने ओपनिंग डे पर 15 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया है। इसकी दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग भी बेहतरीन हुई है। दूसरे दिन की एडवांस टिकट बुकिंग से फिल्म ने 1.58 करोड़ कमा लिए हैं। फिल्म को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि इसकी स्टार रेटिंग खास नहीं रही। फिल्म की टक्कर अजय देवगन की ‘मैदान’ के साथ रिलीज हुई और पहले दिन ही उससे कई गुना कलेक्शन कर लिया। दर्शकों को टाइगर श्रॉफ और अक्षय की जोड़ी और उनके एक्शन काफी पसंद आ रहे हैं। फिल्म ने पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन अधिक एडवांस बुकिंग की है, उम्मीद जताई जा रही है कि BMCM दूसरे दिन 20 करोड़ से अधिक का बिजनेस करेगी।
फिल्म के रिव्यू और रेटिंग सोशल मीडिया पर लगातार सामने आ रही है। अब कलर्स सिनेप्लेक्स ने फिल्म को 2.5 स्टार रेटिंग दी है।
#One-Word Review #Bade Miyan Chote Miyan: Entertaining, Action-Packed but Formulaic and Entertaining.
— Colors Cineplex (@Colors_Cineplex) April 12, 2024
Rating: ⭐⭐1/2
"Bade Miyan Chote Miyan, an action-packed film, follows soldiers on a mission to save India. While the action sequences are impressive, the film falls short in – pic.twitter.com/8bw7Qn1eZ7
अक्षय कुमार के लिए साल 2022 काफी खराब गया था। एक के बाद एक उनकी फिल्में फ्लॉप हुई थीं। लेकिन साल 2023 में आई OMG 2 ने अच्छा प्रदर्शन किया था। फिल्म ने कुल 221 करोड़ का बिजनेस किया था। अब देखना ये है कि क्या BMCM उतनी कमाई कर पाएगी या नहीं।
अक्षय कुमार के एक्शन का हर कोई फैन हो रहा है। उनके फैन ने इसे ब्लॉक बस्टर बताया है और कहा है कि इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए।
फिल्म एनालिस्ट के मुताबिक ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 36 करोड़ का बिजनेस किया है।
जहां एक तरफ फिल्म को लेकर इतना हल्ला था अब लग रहा है कि एक हफ्ते चलने के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाएगी। सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई तरह के दावे हो रहे हैं।
VIDEO: That's how delusional & clueless most producers & actors are.
— Navneet Mundhra (@navneet_mundhra) April 12, 2024
Before release, Vashu Bhagnani arrogantly claimed that Rs 1100 Crore worldwide for BADE MIYAN CHOTE MIYAN was CONFIRMED.
REALITY – Worldwide gross might not even cross Rs 100 Cr.
India nett? Under Rs 60 cr.… pic.twitter.com/NVM0lHzll4
ओपनिंग डे पर फिल्म ने 15 करोड़ कमाए हैं। लेकिन अब दूसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो दावा किया जा रहा है कि ये फिल्म 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है।
फिल्म भले ही पहले दिन अच्छा कमा पाई है, लेकिन कुछ लोगों को इसके कंटेंट से शिकायत है। एक मिस्टर डॉक्टर नाम के यूजर ने इसपर सवाल खड़े किए हैं कि ‘पठान’ की तरह ही इसे भी बना दिया गया है।
The villain in the recently released 'Bade Miyan Chote Miyan' is an Indian scientist/researcher who turned rogue. In 'Pathan,' it was a RAW agent turned rogue. In 'Main Hoon Na,' it was an Indian soldier gone rogue.
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) April 12, 2024
Similar pattern is seen in other terror based movies too. If…
जहां एक तरफ फिल्म में एक्शन को लोग पसंद कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें ये फिल्म बोर लग रही है। न ही उन्हें अक्षय और टाइगर की जोड़ी पसंद आ रही है।
फिल्म को लेकर खबर आ रही है कि ये फिल्म थिएटर में धमाल मचाने के बाद जल्द ओटीटी पर आएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो नेफ्लिक्स ने इसके राइट खरीद लिए हैं।
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म अजय देवगन की ‘मैदान’ के साथ रिलीज हुई। लेकिन इसने अजय स्टारर को पछाड़ दिया। इस फिल्म का कलेक्शन ‘मैदान’ से काफी अधिक है। उस फिल्म ने लगभग 7 करोड़ का बिजनेस किया, जबकि इस फिल्म ने 15 करोड़ का बिजनेस किया।
‘बड़े मियां छोटे मिया’ को सबसे ज्यादा हिंदी में देखा गया और पहले दिन की ऑक्यूपेंसी सबसे ज्यादा शाम वाले शोज में दर्ज की गई।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को 2 स्टार रेटिंग दी है। इसी के साथ उन्होंने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को निराशाजनक भी बताया है। फिल्म के रिव्यू को लेकर इस वक्त सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें हो रही हैं।
फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी ने कमाल कर दिखाया है। दोनों ने ऐसे-ऐसे एक्शन सीन किए हैं, जिन्हें लोग सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
From jaw-dropping stunts to killer moves, #TigerShroff owns the screen in Bade Miyan Chote Miyan pic.twitter.com/2UpskPHgab
— ??????? (@iParadox) April 11, 2024
BMCM को लेकर देश ही नहीं विदेश में भी खूब क्रेज देखने को मिला। लंदन में फिल्म का काफी अलग-अलग तरीके से प्रमोशन हुआ।
Bade Miyan Chote Miyan storm takes over London?
— Akshay Sena – The Kattar Fanclub (@akshaykisena) April 9, 2024
In cinemas April 11?#BadeMiyanChoteMiyan
pic.twitter.com/l5Q9Oes0ED
BMCM को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और इसके टिकट भी खूब बिक रहे हैं। एडवांस टिकट बुकिंग से भी ये फिल्म खूब कमाई कर रही है। पहले दिन इस फिल्म ने 1.1 करोड़ कमाए थे और अब दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग से 1.58 करोड़ का बिजनेस हुआ है।
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ये फिल्म हिट साबित होने वाली है। फिल्म को लेकर दर्शकों का क्रेज और इसकी पहले दिन की कमाई दोनों ही अच्छी हैं। पहले दिन फिल्म ने 15.5 करोड़ का बिजनेस किया है।