BMCM Movie Release Date and Time, Cast, Advance Booking: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। यह एक एक्शन फिल्म है जिसके ट्रेलर और टीजर ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। फिल्म को लेकर काफी बज़ है और हमें पता है आपके मन में इससे जुड़े कई सवाल भी होंगे, आइए आपको बताते हैं फिल्म से जुड़े आपके सभी सवालों के जवाब।
‘बड़े मियां छोटे मियां’ रिलीज डेट
‘बड़े मियां छोटे मियां’ पहले 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन रिलीज से एक दिन पहले फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया। अक्षय और टाइगर की ये फिल्म अब 11 अप्रैल को रिलीज होगी।
‘बड़े मियां छोटे मियां’ एडवांस बुकिंग
‘बड़े मियां छोटे मियां’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, आप Paytm, BookMyShow पर ऑनलाइन फिल्म की एडवांस टिकट बुक कर सकते हैं। आप बॉक्स ऑफिस की खिड़की पर जाकर भी टिकट ले सकते हैं।
‘बड़े मियां छोटे मियां’ स्टार कास्ट
इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं, इनके अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ अहम किरदारों में हैं।
‘बड़े मियां छोटे मियां’ बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन
तरण आदर्श के मुताबिक, “अगर गुरुवार को ईद की छुट्टी है, तो बड़े मियां छोटे मियां पहले दिन 20 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग कर सकती है, वहीं तरण आदर्श ने बताया कि “फिलहाल, एडवांस बुकिंग बिल्कुल भी अच्छी नहीं है।” इसकी एक वजह ये है कि फिल्म का कोई गाना हिट नहीं हुआ। बड़े मियां छोटे मियां के गाने खूबसूरती से फिल्माये गए हैं लेकिन फिल्म में एक भी हिट गाना नहीं है जो चर्चा को आगे बढ़ा सके। वहीं अतुल मोहन का भी मानना है कि म्यूजिक ने काम नहीं किया और फिल्म को लेकर उत्साह सीमित है। वहीं पहले दिन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ”ईद की छुट्टी है। तो, लोग निश्चित रूप से सिनेमाघरों में उमड़ेंगे। बड़े मियां छोटे मियां 20-22 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है।”
हार-जीत की नहीं पहचान की कहानी है ‘मैदान’, अजय देवगन की परफॉर्मेंस जीत लेगी दिल
