Badass Ravi Kumar Movie Review Updates: हिमेश रेशमिया की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ आज रिलीज हो चुकी है और इसके साथ रेशमिया ने लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। फिल्म में उनके साथ फिल्म में प्रभु देवा भी हैं, जो कार्लोस पेड्रो पैंथर के रोल में हैं। उनके साथ-साथ फिल्म में कीर्ति कुल्हारी का रोल भी दमदार है और सनी लियोनी का भी अहम रोल है। सौरभ सचदेवा, संजय मिश्रा, जॉनी लीवर, मनीष वाधवा और अनिल जॉर्ज जैसे कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
सोशल मीडिया पर लोग फिल्म के रिव्यू दे रहे हैं और दर्शक इसे लेकर मिले जुले रिस्पॉन्स दे रहे हैं। फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि पहली दिन फिल्म 5 से 6 करोड़ का बिजनेस कर सकती है।
हिमेश रेशमिया फिल्म में जानी और राजकुमार जोन में जाते हुए शार्प और धमाकेदार डायलॉग बोलते हैं। वो स्ट्रेट फेस के साथ जब डायलॉग बोलते हैं आपको हंसी आ जाएगी।
फिल्म के गाने देखने में भी आपको मजा आने वाला है। फिल्म 1980 में बनने वाली मसाला फिल्मों को एक ट्रिब्यूट है।
फिल्म में कई सीटीमार डायलॉग हैं जिसे देखने में आपको मजा आएगा।
इस फिल्म के जो शुरुआती रिव्यू सामने आ रहे हैं उसमें कहा जा रहा है कि बिना लॉजिक के सिर्फ एंटरटेमेंट के लिए फिल्म देखेंगे तो पसंद आएगी।
वन वर्ड रिव्यू देते हुए तरण आदर्श ने इसे मसालेदार कहा है और 3.5 रेटिंग दी है।
#OneWordReview…#BadassRaviKumar: MASALEDAAR.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 6, 2025
Rating: ⭐️⭐️⭐️½
A wild, crazy, over-the-top ride that transports you to the cinema of 1980s… Don't ask questions or look for logic… Extra points for its high-energy songs and seetimaar dialogues. #BadassRaviKumarReview
If… pic.twitter.com/ahWjbUf0bp
हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और सिनेमाघरों में इसकी टक्कर जुनैद खान-खुशी कपूर स्टारर फिल्म ‘लवयापा’ से हो रही है।
तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिल्म के पोस्टर शेयर करते हुए टिकटों के प्राइस को लेकर खुलासा किया था कि इसकी टिकट महज 149 रुपए की है।
