साल 2019 में फिल्म ‘गुड न्यूज’ को रिलीज किया गया था, जिसे बॉक्स ऑफिस पर सुपर सक्सेस मिली थी। इसमें अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी ने अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में अब इसकी सुपर सक्सेस के बाद अब शुक्रवार, 19 जुलाई 2024 को ‘बैड न्यूज’ रिलीज हो रही है। इसमें विक्की कौशल के साथ तृप्ति डिमरी और एमी विर्क अहम रोल में हैं। ‘तौबा तौबा’ से लेकर ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ जैसे गाने फिल्म से रिलीज किए जा चुके हैं। इसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं फिल्म के ट्रेलर को देख फैंस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं। ऐसे में फिल्म ने रिलीज से पहले ही अच्छी खासी कमाई कर ली है।
दरअसल, विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क स्टारर फिल्म ‘बैड न्यूज’ की एडवांस बुकिंग ओपन हो चुकी है। गुरुवार सुबह तक ओपनिंग डे के लिए ‘बैड न्यूज’ की 38, 594 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ‘बैड न्यूज’ ने रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग से गुरुवार सुबह तक 1.08 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अभी टिकटों की बिक्री के लिए एक पूरा दिन बचा हुआ है। जबकि रिलीज के बाद शुक्रवार को ऑन द स्पॉट बुकिंग भी होनी है। हालांकि, एडवांस बुकिंग के लिहाज से ये आंकड़े कुछ खास अच्छे नहीं माने जा रहे हैं। लेकिन, उम्मीद जताई जा रही है कि आनंद तिवारी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म जिस जॉनर की है, इसे रिलीज के बाद फायदा मिल सकता है।
इसके साथ ही माना जा रहा है कि फिल्म ‘बैड न्यूज’ को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिल सकता है। इस वक्त सिनेमाघरों में ‘कल्कि 2898 एडी’, ‘किल’, ‘सरफिरा’ और ‘हिंदुस्तानी 2’ जैसी फिल्में हैं। इन सबके बीच ‘बैड न्यूज’ वीकेंड पर अपना दम दिखा सकती है। ये फिल्म फैमिली ऑडियंस को सिनेमाघरों में खींच सकती है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ‘बैड न्यूज’ बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करेगी।
‘गुड न्यूज’ ने किया था इतना कलेक्शन
राज मेहता के डायरेक्शन में बनी ‘गुड न्यूज’ साल 2019 में रिलीज की गई थी। इसमें अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। छोटे बजट की इस फिल्म ने भारत में 205.09 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। वहीं, दुनियाभर में इसने 316 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था।
