बैकस्ट्रीट ब्वायज’ एक नया रिकार्ड कायम करने को तैयार है। बैंड के सदस्य ब्रिआन लिटरेल ने हाल में ही सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में बैंड के नये म्यूजिक अलबम पेश करने की घोषण की । यह उनका आठवां अलबम होगा और अगस्त के अंत तक जारी किया जायेगा।
उन्होंने अपने स्टूडियो में खींची गयी तस्वीर को सोशल मीडिया में पोस्ट किया और उसका कैप्शन लिखा, ‘‘कुछ ऐसा कर रहें हैं जो आज से पहले कभी नहीं किया बीएसबी एक नया संगीत अलबम पेश करेंगे…यह रिकार्ड अगस्त के अंत तक बनेगा।
उल्लेखनीय है कि बैंड ने हाल में ही मिस यूएसए 2016 में अपनी प्रस्तुति दी थी और नये अलबम की घोषण की थी। इस बैंड के एबीसी की आने वाली श्रंखला ‘ग्रेटेस्ट हिट्स’ में भी प्रस्तुत की योजना है । इस कार्यक्रम की मेजबानी मेजान ट्रेनर करेंगी।