Baby John taster cut: वरुण धवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म बेबी जॉन का ‘टेस्टर कट’ सोमवार को रिलीज़ किया गया। इससे पहले ये टेस्टर कट थियेटर्स में कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के साथ रिलीज हुआ था जिसे अब यूट्यूब पर भी रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में एक्टर वरुण धवन बिल्कुल अलग अवतार में नजर आ रहे हैं। एक्टर इस फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस करते नजर आ रहे हैं। यह फिल्म विजय की ब्लॉकबस्टर फिल्म थेरी का रीमेक है, ओरिजनल फिल्म का निर्देशन एटली ने किया है। इस फिल्म में कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी अहम भूमिकाओं में हैं।
टीज़र की शुरुआत एक बच्ची की आवाज़ से होती है, जो फिल्म में वरुण के किरदार की बेटी है। बच्ची कहती है, ‘चींटी अकेले हो तो उसे कुचलना आसान है, लेकिन अगर सारी चीटियां मिल जाए तो हाथी को भी हरा सकते हैं।’ वहीं वरुण धवन एक पुलिस अधिकारी के रूप में फ्रेम में एंट्री करते हैं और एक्शन दिखाते नजर आते हैं। एक तरफ जहां वरुण धवन गुंडों से लड़ते हुए दिखाई देते हैं, वहीं दूसरी तरफ वो किचन में खाना भी बनाते दिखते हैं। एक्शन अवतार में वरुण धवन का लुक काफी शानदार लगता है और लोग उन्हें फिल्म में देखने के लिए उत्साहित हैं। कई लोगों ने कमेंट करके कहा है कि अब वरुण धवन को शानदार काम मिला है जिसके वो हकदार थे।
फिल्म के इस टेस्टर कट में वरुण धवन का एक शानदार डायलॉग भी है, वरुण कहते हैं, “मेरे जैसे बहुत आए होंगे, मैं पहली बार आया हूं”। टीज़र में कीर्ति सुरेश दुल्हन के रोल में नजर आती हैं वहीं वामिका गब्बी की झलक भी मिलती है। हालांकि इस क्लिप में जिसने लाइमलाइट लूटी है वो हैं जैकी श्रॉफ। जैकी को खतरनाक विलेन के रोल में दिखाया गया है। बेबी जॉन का निर्माण एटली ने किया है, जिन्होंने हाल ही में शाहरुख खान की जवान के निर्देशन में कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़े हैं। फिल्म का निर्देशन ए कालीस्वरन ने किया है। बेबी जॉन का निर्माण प्रिया एटली, मुराद खेतानी और ज्योति देशपांडे ने किया है और यह 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।