Baby John Movie Release and Review Updates: फिल्म को थिएटर में कमाल का रिस्पॉन्स मिल रहा है। थिएटर में वरुण धवन के एक्शन पर तालियां बजा रहे हैं और सलमान खान की एंट्री लोगों को इतनी पसंद आ रही हैं कि थिएटर में सीटियां नहीं रुक रही हैं। फिल्म में सलमान का कैमियो लोगों को कमाल लग रहा है।

साल का आखिरी महीना बॉलीवुड के लिए बेहतर साबित हो सकता है। वरुण धवन की एक्शन फिल्म ‘बेबी जॉन’ बड़ी रिलीज साबित होने वाली है। ये फिल्म आज यानी 25 दिसंबर को रिलीज हुई है और अब तक इसे सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ‘स्त्री 2’ में अपने धमाकेदार कैमियो के बाद, बॉलीवुड स्टार वरुण धवन की ये एक्शन थ्रिलर फैंस का फुल एंटरटेनमेंट करने वाली है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग से भी 3.5 करोड़ की कमाई कर ली है, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘बेबी जॉन’ का पहले दिन का कलेक्शन भी अच्छा होने वाला है।

Baby John Movie Review In Hindi

फिल्म का प्रोडक्शन जियो स्टूडियोज, सिने1 स्टूडियोज, विपिन अग्निहोत्री फिल्म्स और ए फॉर एप्पल ने मिलकर किया है। इस फिल्म की कहानी एक पुलिस उजपायुक्त (डीसीपी) की गहन कहानी पर आधारित है। इस फिल्म का रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Live Updates
17:56 (IST) 25 Dec 2024
Baby John Movie Review: 'सलमान खान का बेस्ट एंट्री सीन'

'बेबी जॉन' को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। ऐसे में सलमान खान की एंट्री ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है। एक यूजर ने भाईजान की एंट्री का क्लिप शेयर कर कहा, 'सलमान खान का बेस्ट एंट्री सीन है।'

https://x.com/anu_shar123/status/1871832368191012995

17:53 (IST) 25 Dec 2024
Baby John Movie Review: सलमान खान के कैमियो से खुश फैंस

'बेबी जॉन' में वरुण धवन की एक्टिंग चर्चा तो ही रही है लेकिन, उनसे ज्यादा चर्चा भाईजान यानी कि सलमान खान के कैमियो की चर्चा हो रही है। उनकी डैशिंग एंट्री की जमकर चर्चा हो रही है। एक्टर हेडलाइन्स में छाए हुए हैं।

https://x.com/actor_vivekm/status/1871753497592631637

15:40 (IST) 25 Dec 2024
Baby John Movie Review: भाईजान के कैमियो ने लूटी लाइमलाइट

'बेबी जॉन' में सलमान खान का कैमियो है। महज थोड़ी देर के स्क्रीन स्पेस में एक्टर ने लाइमलाइट लूट ली है। भाईजान के एक्शन सीक्वेंस की जमकर तारीफ की जा रही है। फैंस उनके कैमियो से काफी इंप्रेस हुए हैं।

https://x.com/ItsSohailM/status/1869411855141396867

15:37 (IST) 25 Dec 2024
Baby John Movie Review: डायरेक्टर कलीस की हो रही तारीफ, लोगों ने बताया 'गॉड लेवल स्क्रीन प्रेजेंटेशन'

'बेबी जॉन' के लिए डायरेक्टर कलीस की तारीफ हो रही है। उनके निर्देशन को लोगों ने 'गॉड लेवल स्क्रीन प्रेजेंटेशन' बताया है। फिल्म के कई एक्शन सीन्स के शॉर्ट वीडियोज शेयर किए जा रहे हैं। उनका वीडियो वायरल हो रहा है।

https://x.com/Filmy_Duniya_sk/status/1871813978491642169

14:26 (IST) 25 Dec 2024
Baby John Movie Review: थलापति विजय को वरुण धवन ने कहा धन्यवाद

'बेबी जॉन' की रिलीज से पहले थलापति विजय ने फिल्म की पूरी टीम और एटली कुमार समेत वरुण धवन, कीर्ति सुरेश को बेस्ट विशेज दी थी। इसके बाद अब एक्टर ने भी इस पर रिएक्शन देते हुए धन्यवाद किया है। वरुण धवन ने विजय की पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है।

https://x.com/Varun_dvn/status/1871515901448880380

14:24 (IST) 25 Dec 2024
Baby John Movie Review: सलमान खान के कैमियो की हो रही तारीफ

फिल्म 'बेबी जॉन' में सलमान खान का कैमियो भी है। मूवी में एक्टर का थोड़ी देर का स्क्रीन स्पेस है लेकिन, वो कमाल का है। इसे देख फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म 'सिंकदर' के लिए एक्साइटेड हो गए हैं। उनके कैमियो की जोरदार तारीफ की जा रही है।

https://x.com/Munnakhan007G/status/1871756416668909915

13:50 (IST) 25 Dec 2024
Baby John Movie Review

फिल्म मचा रही गदर

https://x.com/comicverseyt/status/1871786599908032876

13:16 (IST) 25 Dec 2024
Baby John Movie Review: बॉलीवुड को मिल रही सीख लेने की सलाह

एटली की वरुण धवन स्टारर फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। एक यूजर ने लिखा है कि बॉलीवुड वालों को साउथ से कुछ सीख लेनी चाहिए।

12:01 (IST) 25 Dec 2024
Baby John Movie Review: सलमान खान की एक्टिंग को मिल तारीफ

फिल्म देखकर थिएटर से बाहर आए लोग इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। सलमान खान के कैमियो की तो तारीफ हो ही रही है, लेकिन वरुण की एक्टिंग को भी खूब पसंद किया जा रहा है।

11:33 (IST) 25 Dec 2024
Baby John Movie Review: फिल्म में वरुण धवन का बेस्ट अवतार

एटरटेनमेंट इन्फ्लुएंसर विवेक मिश्रा ने फिल्म की जमकर तारीफ की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा Varun Dhawan अपने करियर के सबसे बड़े अवतार में हैं।"

https://x.com/actor_vivekm/status/1871589451119415404

11:31 (IST) 25 Dec 2024
Baby John Movie Review: स्टार रेटिंग के हिसाब से हिट होगी फिल्म

'बेबी जॉन' को हर फिल्म क्रिटिक की तरफ से 3.5 स्टार रेटिंग मिल रही है। सिने हब ने भी इस फिल्म को इतनी ही रेटिंग दी है।

11:29 (IST) 25 Dec 2024
Baby John Movie Review: फिल्म क्रिटिक ने दी फिल्म को 3.5 स्टार रेटिंग

फिल्म 'बेबी जॉन' को तरण आदर्श ने 3.5 स्टार रेटिंग दी है। उन्होंने कहा कि फिल्म मास मसाला है और कहा कि इसमें वरुण धवन फुल फॉर्म में हैं।

https://x.com/taran_adarsh/status/1871775266462134371

08:59 (IST) 25 Dec 2024
Baby John movie review: थिएटर में बज रह तालियां

Baby John movie review: थिएटर में फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। दर्शकों की तालियां नहीं रुक रही हैं और सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब तारीफ हो रही है।

08:01 (IST) 25 Dec 2024
Baby John Movie Review: सलमान की एंट्री बेमिसाल

फिल्म में सलमान खान का कैमियो है और उनकी एंट्री जिस तरह कराई गई है उसकी खूब तारीफ हो रही है। एक यूजर ने लिखा है कि सिर्फ साउथ के डायरेक्टर्स को ये पता है कि सुपरस्टार की एंट्री कैसी होनी चाहिए।

07:59 (IST) 25 Dec 2024
Baby John Movie Review: थलापति विजय ने फिल्म की टीम को दी बधाई

थलापति विजय ने फिल्म की टीम को बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए पूरी टीम को टैग करते हुए फिल्म के लिए शुभकामना दी है। जिसे वरुण धवन ने शेयर करते हुए लिखा, "बहुत-बहुत धन्यवाद सर। आपके सामने हम हमेशा बेबीज ही रहेंगे।

07:56 (IST) 25 Dec 2024
Baby John Movie Review: फिल्म को फैंस ने बताया ब्लॉकबस्टर

'बेबी जॉन' का एक्शन, वरुण धवन की एक्टिंग समेत फिल्म का डायरेक्शन लोगों को खूब पसंद आ रहा है। ट्विटर पर इसके रिव्यू आने लगे हैं और ये फिल्म फैंस को खूब पसंद आ रही है। यूजर्स इसे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं।