साल 2024 के आखिरी में वरुण धवन (Varun Dhawan) की एक्शन मसाला मूवी ‘बेबी जॉन’ सिनेमाघरों में क्रिसमस के मौके पर रिलीज की गई। इसके जरिए साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए। मूवी को क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से मिला-जुला रिएक्शन मिला। वरुण धवन के एक्शन की लोगों ने तारीफ की लेकिन, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म ने चार दिनों में 29 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया है। जबकि इसका बजट 160 करोड़ था। ऐसे में ये फिल्म के लिए बहुत ही बेकार आंकड़ा है। इसकी कमाई को देखकर कहना गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड और साउथ का फार्मूला काम नहीं कर पाया।

सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो ‘बेबी जॉन’ ने महज चार दिनों में 23.90 करोड़ का कलेक्शन किया है। ‘पुष्पा 2’ के आगे फिल्म का रंग फीका पड़ गया है। इसने ओपनिंग डे पर 11.25 करोड़, दूसरे दिन 4.75 करोड़, तीसरे दिन, 3.65 करोड़ और चौथे दिन 4.25 करोड़ का बिजनेस किया। इसकी कमाई के आंकड़े बता रहे हैं कि फिल्म के लिए बजट के जितना कमा पाना भी काफी मुश्किल है। इसके डायरेक्टर कलीस हैं। ऐसे में चलिए बताते हैं कि कैसे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई है। इसकी कई वजहे हैं चलिए बताते हैं…

काम नहीं आया साउथ-बॉलीवुड का हिट फॉर्मुला

पिछले कुछ समय से फिल्मों को हिट कराने के लिए साउथ और बॉलीवुड स्टार्स मिलकर काम कर रहे हैं और मूवीज को अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। लेकिन, अगर स्टोरी में कुछ नयापन नहीं है तो उन फिल्मों को खास रिस्पांस नहीं मिल रहा है। अगर फिल्म में कुछ नया नहीं है तो साउथ-बॉलीवुड का हिट फॉर्मुला भी फेल हो जाएगा। ऐसे हम नहीं ‘बेबी जॉन’ को मिल रहा रिस्पांस दिखा रहा है। इसमें साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश हैं। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन हैं और प्रोड्यूसर-डायरेक्टर साउथ फिल्मों के हैं। लेकिन, फिल्म में कुछ नयापन नहीं है तो ये फॉर्मुला काम नहीं कर पाया और ना है वरुण धवन का स्टारडम काम आया।

पिछले दिनों इसके पहले जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा पार्ट-1’ रिलीज हुई। फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से अच्छा रिस्पांस नहीं मिला लेकिन, ये कमर्शियली हिट जरूर रही। फिल्म में सैफ अली खान और जान्हवी कपूर रही। इसमें साउथ और बॉलीवुड का फॉर्मुला हिट रहा है। वहीं, सूर्या और बॉबी देओल की इसी फॉर्मुले पर बनी फिल्म ‘कंगुवा’ आई और वो फ्लॉप रही। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि इस फॉर्मुले के आधार पर दर्शकों के आगे अब कुछ भी कंटेंट पेश कर देने वाली धारणा नहीं चलने वाली है।

साउथ के हिंदी रीमेक को नहीं मिल रहा रिस्पांस

पिछले कुछ समय से देखा जाए तो साउथ की हिंदी रीमेक फिल्मों का दौर खत्म हो गया है। कोरोना काल के बाद से साउथ की हिंदी रीमेक जो भी आई हैं वो फ्लॉप रहीं। ऐसे में अब ‘बेबी जॉन’ की भी सबसे बड़ी खामी यही रही है। ये थलापति विजय की हिट फिल्म ‘थेरी’ का हिंदी रीमेक है। ऐसे में कहानी भी देखी हुई है। ये यूट्यूब पर हिंदी में अवेलेबल है तो फिल्म में देखने के लिए कुछ बचा ही नहीं, जो दर्शक इसे देखें। अगर कहानी नहीं है तो फिल्म में एक्शन देखने के लिए लोग नहीं जाने वाले हैं। दर्शकों को अब ऑरिजनल कंटेंट चाहिए। ऐसे में मेकर्स को ध्यान में रखकर कंटेंट तैयार करना होगा कि अब साउथ की हिंदी रीमेक का दौर खत्म हो चुका है।

‘पुष्पा 2’ के आगे फीका पड़ा ‘बेबी जॉन’ का रंग

‘बेबी जॉन’ के आगे साल 2024 की बहुचर्चित फिल्म ‘पुष्पा 2’ थी। इसे दिसंबर के शुरुआत में 5 दिसंबर को रिलीज किया गया, लेकिन फिल्म रिलीज के 21-22 दिन बाद ‘बेबी जॉन’ की रिलीज के बीच भी बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही थी। ऐसे में लोगों ने रीमेक के बदले अल्लू अर्जुन की इस फिल्म को देखना ज्यादा पसंद किया। ‘पुष्पा 2’ के आगे जितनी भी फिल्में रिलीज हुईं कोई दम नहीं भर पाया। फिर चाहे वो ‘मुफासा द लायन किंग’ हो या फिर फैमिली ड्रामा मूवी ‘वनवास’। क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टी का फायदा ‘बेबी जॉन’ नहीं उठा पाई। इसके बदले ‘पुष्पा 2’ को पूरा फायदा मिला।

वरुण धवन की फिल्म से जुड़ी इस खबर को तो आपने पढ़ लिया। इसके साथ ही वरुण धवन की उस खबर को भी पढ़ सकते हैं कि ‘बेबी जॉन’ के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने बताया था कि बचपन में जब उन्होंने श्रद्धा कपूर का प्रपोजल एक्सेप्ट नहीं किया था तो उन्होंने एक्टर को तीन लड़कों से पिटवाया था।