वरुण धवन (Varun Dhawan) एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘बेबी जॉन’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म रही। साल के अंत में इस मसाला मूवी ने लोगों का दिन ही बना दिया। न्यू ईयर और क्रिसमस के लिए ये लोगों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं साबित हो रही। लोग फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं। क्रिटिक्स से पहले दिन पॉजिटिव रिस्पांस भी मिला। लेकिन, अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ के आगे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन खास प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो पाई है। इसने ओपनिंग डे पर धीमी शुरुआत तो की साथ ही इसकी कमाई भी ‘पुष्पा 2’ से काफी कम रही है। ऐसे में चलिए बताते हैं फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन कितना रहा।
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ की रिलीज को 21 दिन का वक्त हो चुका है। लेकिन, फिल्म कमाई के मामले में आज भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसने पहले ही कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। 18वें दिन के कलेक्शन के बाद ही फिल्म ने ‘बॉहुबली 2’ के इंडिया रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। इसने 1029 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1032 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, इसकी कमाई देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म ‘दंगल’ का भी 2000 करोड़ रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं।
अब इसी बीच वरुण धवन की एटली कुमार द्वारा निर्मित फिल्म ‘बेबी जॉन’ को रिलीज किया गया। फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिला लेकिन, बॉक्स ऑफिस पर ‘पुष्पा 2’ ने इसकी कमाई की शुरुआत काफी धीमी कर दी। सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने पहले दिन 12.50 करोड़ के साथ खाता खोला। हालांकि, अभी इस आंकड़े में बदलाव की संभावना है। वहीं, ‘पुष्पा 2’ ने तीसरे बुधवार यानी कि 21 वें दिन 19.75 करोड़ का बिजनेस किया है। ऐसे में ‘बेबी जॉन’ पहले दिन कमाई के मामले में ‘पुष्पा 2’ से आगे नहीं निकल पाई लेकिन, देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म आने वाले दिनों में न्यू ईयर वीकेंड का फायदा उठा पाती है या नहीं। या फिर यहां भी बाजी अल्लू अर्जुन की फिल्म मार ले जाती है।
‘थेरी’ का हिंदी रीमेक है ‘बेबी जॉन’
बहरहाल, अगर ‘बेबी जॉन’ के बारे में बात की जाए तो ये थलापति विजय की तमिल फिल्म ‘थेरी’ का हिदी रीमेक है। इसकी कहानी सामाजिक मुद्दे पर जोर देती है, जिसमें एक्शन है, रोमांस है और ड्रामा है। इसे लोगों ने भी मास मसाला मूवी बताया। फिल्म में वरुण धवन के साथ साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश लीड रोल में हैं। वहीं, सपोर्टिंग रोल में एक्ट्रेस वामिका गब्बी और राजपाल यादव भी हैं।