Babil Khan Instagram: दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वहां अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीजें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। हाल ही में भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह फूट-फूटकर रोते हुए नजर आए और उस वीडियो में उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई स्टार किड्स की पोल भी खोली। जैसे ही बाबिल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, उसके बाद उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया। अब उनके परिवार ने सफाई दी है।
डिलीट किया इंस्टाग्राम अकाउंट
सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अगर बाबिल खान का अकाउंट सर्च करेंगे, तो उसमें पेज नॉट अनअवेलेबल लिखा हुआ आ रहा है। बता दें कि इससे पहले इरफान खान के बेटे ने रोते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अनन्या पांडे, शनाया पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव और अरिजीत सिंह समेत कई नाम लिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बॉलीवुड बहुत खराब और फेक इंडस्ट्री है, जिसका मैं भी हिस्सा रहा हूं।
बाबिल ने आगे कहा कि कई लोग ऐसे भी हैं, जो बॉलीवुड को बेहतर बनाना चाहते हैं। मुझे आपको काफी कुछ दिखाना है, कई ज्यादा और भी ज्यादा। मेरे पास बहुत कुछ है आपको देने के लिए। हालांकि, अब एक्टर ने वीडियो न सिर्फ वीडियो, बल्कि इंस्टाग्राम हैंडल ही डिलीट कर दिया है, जिसके बाद उनके फैंस चिंता में आ गए हैं।
बाबिल खान के परिवार और टीम ने दी सफाई
अब बाबिल खान के परिवार और उनकी टीम ने सफाई दी है। एक स्टेटमेंट शेयर करते हुए उन्होंने कहा, “पिछले कुछ सालों में, बाबिल ने अपने काम के साथ-साथ अपने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में भी खुलकर बात करने के लिए बहुत प्यार और प्रशंसा हासिल की है। किसी और की तरह बाबिल को भी मुश्किल दिनों से गुजरना पड़ता है और यह उनमें से एक था। हम उनके सभी शुभचिंतकों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि वह सुरक्षित हैं और जल्द ही बेहतर महसूस करेंगे।
इसके आगे कहा गया कि हालांकि, बाबिल के एक वीडियो को व्यापक रूप से गलत तरीके से पेश किया गया है। क्लिप में, बाबिल ईमानदारी से अपने कुछ साथियों के बारे में बात कर रहे थे, जिनके बारे में उनका मानना है कि वे भारतीय सिनेमा के विकसित परिदृश्य में सार्थक योगदान दे रहे हैं। उन्होंने अनन्या पांडे, शनाया कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव, अर्जुन कपूर और अरिजीत सिंह जैसे कलाकारों की सच्ची तारीफ की। उन्हें इनकी सच्चाई, जुनून और इंडस्ट्री में दिल और मेहनत पसंद आई।
‘कला’ से रखा था इंडस्ट्री में कदम
बता दें कि बाबिल ने 2020 में अपने पिता की मृत्यु के दो साल बाद अभिनय की शुरुआत की। उन्होंने ‘कला’ फिल्म के साथ इंडस्ट्री में कदम रखा। इसमें उनके साथ तृप्ति डिमरी भी नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने ‘फ्राइडे नाइट प्लान’, ‘द रेलवे मैन’ और कई फिल्मों में काम किया। उन्हें आखिरी बार साइबर-थ्रिलर फिल्म लॉग आउट में देखा गया था।