दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान का मई में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह रोते हुए फिल्म इंडस्ट्री को फेक बताते नजर आए थे, इसके बाद काफी विवाद भी हुआ। यहां तक कि एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट तक डिएक्टिवेट कर दिए थे। हालांकि, अब उस विवाद के महीनों बाद एक बार फिर बाबिल सोशल मीडिया पर लौट आए हैं।

इसके साथ ही उन्होंने शनिवार को एक पोस्ट भी किया, जिसमें उन्होंने डिप्रेशन से अपनी लड़ाई के बारे में बताया। बाबिल खान ने जो नई पोस्ट की है, उसकी तस्वीर में वह रेड स्वेटर पहने हुए एक फूल के साथ पोज देते दिखाई दिए। साथ ही उन्होंने कैप्शन में डिप्रेशन और नींद न आने की बात भी लिखी है।

यह भी पढ़ें: ‘हनीमून भी तय कर लो’, शादी की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए तृषा कृष्णन ने दिया करारा जवाब

बाबिल ने बयां किया अपना दर्द

इंस्टाग्राम पर किए गए इस पोस्ट के कैप्शन में बाबिल ने लिखा, “मेरा इरादा चुपके से सुनने का नहीं था, इस कांच के घर की दीवारें पतली हैं। मैंने अपना दिल अपनी आस्तीन में रखा था, अब मेरी टी-शर्ट खून से सनी है। मुझे ठीक होने के लिए समय चाहिए था, मेरे अंदर के डर ने मुझे गहरे जख्म दिए है।”

इसके आगे उन्होंने लिखा, “अनिद्रा और घबराहट ने मुझे अजीब कन्फेशन करने पर मजबूर किया। मैं मदद के लिए चिल्ला रहा था, मैं अपनी भावनाओं को छिपा नहीं पा रहा था। इस सबका असर मेरे शरीर और मन दोनों पर पड़ा, मेरी आत्मा थक चुकी थी सब कुछ दबाते-दबाते। जब मैं अपने डिप्रेशन से लड़ रहा था, तब आप अपनी प्रेमिका से लड़ रहे थे, रुकिए…।”

बाबिल के पोस्ट पर सेलेब्स ने किया रिएक्ट

बाबिल खान के इस पोस्ट पर अब कई सेलेब्स ने भी अपना रिएक्शन दिया है। कमेंट सेक्शन में विजय वर्मा ने लिखा, “बाबिल, हम आपके साथ हैं।” अपारशक्ति खुराना ने भी दिल वाला इमोजी भेजा। गुलशन देवैया ने लिखा, “देखो यहां कौन है।” बता दें कि बाबिल का वीडियो वायरल होने के बाद उनके परिवार ने भी एक नोट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि एक्टर मुश्किल समय से गुजर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ‘पद्मावत’ के लिए दीपिका पादुकोण ने चार्ज की थी रणवीर सिंह और शाहिद कपूर से ज्यादा फीस