एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर ने सभी को शॉक्ड कर दिया है। शनिवार देर रात को बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग की गई, जिसमें गोली लगने के बाद उनका निधन हो गया। वो अपनी गाड़ी में थे और उन पर कई राउंड फायरिंग की गई। इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन, उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनकी मौत की खबर ने राजनीति से लेकर बॉलीवुड गलियारे में हाहाकार मचा दिया है। सिनेमा जगत के सितारे खबर मिलते ही देर रात उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे। इसमें सलमान खान से शिल्पा शेट्टी तक नजर आईं। इस दौरान एक्ट्रेस अपने आंसू नहीं रोक पाईं।

बाबा सिद्दीकी को गोली लगने की खबर सुनकर बॉलीवुड के कई सेलेब्स खुद को रोक नहीं पाए और आनन-फानन उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे। उनके वीडियोज भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। इसमें शिल्पा शेट्टी पति राज कु्ंद्रा, वीर पहाड़िया, सलमान खान, संजय दत्त, संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त और जहीर इकबाल जैसे सितारे देर रात ही अस्पताल पहुंचे।

शिल्पा शेट्टी नहीं रोक पाईं अपने आंसू

बाबा सिद्दीकी को गोली लगने की खबर सुनते ही शिल्पा शेट्टी देर रात लीलावती अस्पताल पहुंचीं। वो अपने पति राज कुंद्रा के साथ हॉस्पिटल पहुंची थीं। इस दौरान उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस को फूट-फूटकर रोते हुए देखा जा सकता है। इस बीच वो मीडिया से भी बात नहीं करती हैं। राज कुंद्रा एक्ट्रेस वाइफ को संभालते हुए नजर आते हैं। शिल्पा अपने आंसू नहीं रोक पाती हैं। उनका बुरा दिखाई देते है। वीडियो में देख सकते हैं कि एक्ट्रेस बुरी तरह से टूट गई हैं।

टाइट सिक्योरिटी में पहुंचे सलमान खान

इसके साथ ही बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर मिलने के बाद सलमान खान भी देर रात पहुंचे। वो टाइट सिक्योरिटी में अस्पताल पहुंचे। बाबा की मौत के बाद एक्टर की सिक्योरिटी को भी बढ़ा दिया गया है। सलमान ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग रोककर अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उनके चेहरे पर अजीज दोस्त को खोने की मायूसी देखने के लिए मिली।

संजय दत्त भी पहुंचे अस्पताल

इसके साथ ही बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर सुनने के बाद संजय दत्त भी अस्पताल पहुंचे। इस दौरान अजीज दोस्त को खोने की मायूसी एक्टर के चेहरे पर भी साफतौर से देखने के लिए मिली। वो इस बीच काला कुर्ता और पायजामा में नजर आए। आपको बता दें कि बाबा सिद्दीकी संजय दत्त के पिता सुनील दत्त के बेहद ही करीब थे।

बहरहाल, अगर बाबा सिद्दीकी की हत्याकांड के बारे में बात की जाए तो ये घटना उस समय हुई जब रावण दहन के बीच पटाखे फोड़े जा रहे थे। इसी बीच गाड़ी से तीन हमलावर आए और उन्होंने तीन राउंड गोलियां चलाई, जिसमें से एक गोली सिद्दीकी के सीने में लगी और दो पेट पर। घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, उन्हें नहीं बचाया जा सका है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है और दो को हिरासत में ले लिया गया है, जिसमें से एक हरियाणा और दूसरा उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है। एक की तलाश जारी है। उनसे मामले की पूछताछ की जा रही है।