एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की शनिवार 12 अक्टूबर को देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना में मुंबई पुलिस ने तीन शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन जारी है। अभी इस पूरी घटना के मास्टरमाइंड की तलाश जारी है। बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली है। फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करके इसकी जिम्मेदारी ली। इसके बाद सलमान खान की सिक्योरिटी को और भी बढ़ा दिया गया है। गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई है। इसी बीच बीजेपी नेता हरनाथ सिंह यादव ने सलमान खान को माफी मांग लेने की सलाह दी है। उनकी पोस्ट वायरल हो रही है।
दरअसल, बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बीजेपी नेता हरनाथ सिंह यादव ने एक्स यानी कि ट्विटर पर अपने ऑफिशियल पेज से एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने सलमान खान को टैग करते हुए लिखा, ‘प्रिय सलमान खान, काला हिरण जिसे बिश्नोई समाज देवता मानता है उसकी पूजा करता है, उसका आपने शिकार किया और उसे पकाकर खा लिया, जिसके कारण बिश्नोई समाज की भावनाएं आहत हुई और आपके प्रति बिश्नोई समाज में लंबे समय से आक्रोश है। व्यक्ति से गलती हो जाती है। आप बड़े अभिनेता हैं, देश में बड़ी संख्या लोग आपसे स्नेह करते हैं। मेरा आपको सद्परामर्श है कि आपको बिश्नोई समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए अपनी बड़ी गलती के लिए बिश्नोई समाज से माफी मांगना चाहिए।’
हरनाथ सिंह यादव की पोस्ट पर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं और सलमान खान को फटकार लगा रहे हैं। बहरहाल, अगर हरनाथ सिंह की बात की जाए तो वो बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद हैं और यूपी के मैनपुरी से ताल्लुक रखते हैं।
सलमान के पीछे क्यों पड़ा है बिश्वोई गैंग?
अब अगर बात की जाए कि सलमान खान के पीछे बिश्नोई गैंग क्यों पड़ा है? इसकी वजह है कि साल 1998 में जोधपुर में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने अपने साथी कलाकारों के साथ काला हिरण का शिकार किया था। इसका आरोप सलमान पर लगा था। इस मामले में पहली बार सलमान खान की गिरफ्तारी 12 अक्टूबर, 1998 को हुई। पांच दिन जेल में रहने के बाद 17 अक्टूबर, 1998 को जमानत पर जोधपुर जेल से रिहा हो गए थे। 5 अप्रैल, 2018 को काला हिरण मामले में एक्टर को दोषी करार दिया गया था और 5 साल की सजा भी सुनाई गई थी। इसके बाद 7 अप्रैल, 2018 को 50 हजार रुपए मुचलके पर जमानत मिल गई थी। हालांकि, काला हिरण शिकार के मामले को लेकर बिश्नोई समाज उनसे नाराज है और लगातार उनसे माफी मांगने के लिए कह रहा है। इसी वजह से बिश्नोई गैंग उनके पीछे पड़ा है।
आपको बता दें कि सलमान खान के घर पर फायरिंग भी की जा चुकी है। उन्हें लगातार ई-मेल्स के जरिए जान से मारने की धमकियां मिलती रही हैं। यहां तक कि उनके पनवेल फार्म हाउस की रेकी भी की गई थी। गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग के बाद से सलमान खान की सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया था। अब बाबा सिद्दीकी की हत्या ने ना केवल राजनीति बल्कि बॉलीवुड को भी हिलाकर रख दिया है। सलमान की सुरक्षा को और भी टाइट कर दिया गया है और परिवार वालों ने करीबियों और दोस्तों को उनसे ना मिलने का अनुरोध किया है।