Bahubali the Epic Teaser Out: एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘बाहुबली’ है, जो ना केवल उनके करियर की बल्कि भारत की अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर रही है। इस मूवी ने केवल बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड्स को ही नहीं तोड़े बल्कि इसने पैन इंडिया तक पहुंच बनाने के लिए रास्ते भी खोले। ‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी की दो फिल्में ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ रिलीज हुई हैं, जिसने देश ही नहीं विदेशों में भी खूब पैसे छापे थे। अब एस एस राजामौली अपनी इसी फिल्म के साथ 10 साल बाद वापसी कर रहे हैं। दोनों आइकॉनिक फिल्मों को जोड़कर ‘बाहुबली: द एपिक’ बनाई जा रही है, जिसका रन टाइम 2 घंटे 38 मिनट बताया जा रहा है।
राजामौली की ‘बाहुबली: द एपिक’ का टीजर जारी किया गया है। इस मूवी के ऐलान के बाद फैंस की उत्सुकता एक बार फिर से जाग उठी थी। वहीं, जब इसका टीजर जारी किया गया तो ये उत्सुकता और भी बढ़ गई। लोग ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर राजामौली इस फिल्म के जरिए ‘बाहुबली फ्रेंचाइजी’ में और क्या नया लेकर आए हैं। फिल्म का पोस्टर पहले ही रिलीज कर दिया गया है।
‘बाहुबली: द एपिक’ के टीजर की बात की जाए तो ये एक मिनट 17 सेकंड का है। इसमें दोनों फिल्मों की झलक देखने के लिए मिल रही है। म्यूजिक है। लिखकर बताया गया है कि 10 साल पहले जिस फिल्म ने भारतीय सिनेमा के इतिहास को रच दिया था, उसे एक साथ देखने का मौका मिलने जा रहा है। ‘बाहुबली: द एपिक’ में पहले और दूसरे पार्ट को एडिट और री-कट करके मर्ज किया गया है।
यहां देखें ‘बाहुबली द एपिक’ का टीजर
कब रिलीज होगी ‘बाहुबली: द एपिक’?
इसके अलावा अगर प्रभास और राण दग्गुबाती स्टारर फिल्म ‘बाहुबली: द एपिक’ की रिलीज की बात की जाए तो इसे 31 अक्तूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। टीजर के साथ ही इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा किया गया है। फिल्म में प्रभास को बाहुबली और राणा दग्गुबाती को भल्लालदेव के रोल में देखा जाएगा। इस फिल्म के पोस्टर पुरानी यादों को ताजा करने वाले थे। ऐसे में देखना होगा कि फिल्म लोगों की उम्मीदों पर कितना खरा उतर पाती है।
यह भी पढ़ें: ‘इतनी घटिया मिमिक्री नहीं देखी’, भोपाल के आर्टिस्ट ने उतारी सुनील शेट्टी की नकल तो एक्टर बोले- मैं मर्द की तरह….