Saaho shifted to 30 Aug 2019: प्रभास के फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म साहो के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। फिल्म की रिलीजिंग डेट शिफ्ट हो चुकी है। इसकी जानकारी मशहूर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने एक ट्वीट के जरिए दी है। तरण ने ट्वीट के साथ एक नोट शेयर किया है जो फिल्म के निर्माता की तरफ से जारी किया गया है। इसको शेयर करते हुए तरण ने लिखा- साहो के निर्माताों की तरफ से ऑफिशियल स्टेमेंट। प्रोड्यूसर्स की तरफ से जारी स्टेमेंट के मुताबिक यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज ना करके अब इसे 30 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। स्टेटमेंट में लिखा है कि साल की सबसे बड़ी फिल्म साहो की शूटिंग 2017 में शुरू हुई थी। मेकर्स नहीं चाहते कि दर्शक क्वॉलिटी, कंटेंट के साथ किसी भी तरह का समझौता करे।

बयान में यह भी बताया गया है कि अब प्रभास की फिल्म 15 अगस्त की बजाय 30 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी। निर्माताओं की ओर से कहा गया है, ”हम ऑडियंस को कुछ बढ़िया देना चाहते हैं। एक्शन सीक्वेंस को फाइन करने के लिए हमें थोड़ा और समय चाहिए। रिलीज डेट को स्वतंत्रता दिवस से शिफ्ट किया जा रहा है, लेकिन हम स्वतंत्रता और देशभक्ति के महीने में ही साहो की रिलीज चाहते हैं। हम साल की सबसे बड़ी फिल्म को बड़े पैमाने पर लाना चाहते हैं।

गौरतलब है कि साहो के रिलीज के दिन ही अक्षय कुमार की मिशन मंगल और जॉन की बटला हाउस रिलीज हो रही थी। इसके साथ ही तेलुगु फिल्म राणारंगम और एवारु भी साहो के डेट के साथ क्लैश कर रही थीं। खबरों के मुताबिक इनको भी साहो के रिलीज डेट को टालने की बड़ी वजह बताई जा रही है। हालांकि मेकर्स सीन्स में और परफेक्शन लाने की बात कर रहे हैं। बता दें साहो में प्रभास के अलावा श्रद्धा कपूर, मंदिरा बेदी, नील नितिन मुकेश, महेश मांजरेकर, चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार मुख्य रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म को सुजीत ने डायरेक्ट किया है। हिंदी के साथ ही इस फिल्म को तमिलऔर तेलुगू में भी रिलीज किया जाएगा।