बहुप्रतीक्षित फिल्म बाहुबली-2 का नया पोस्टर रिवील कर दिया गया है। यह पोस्टर अब तक रिवील किए गए फिल्म के पोस्टर्स से हट कर इस तरह है कि इसमें पहली बार कोई फीमेल एक्ट्रेस पर्दे पर नजर आ रही है। इससे पहले राणा दग्गुबाती और प्रभास को हम पोस्टर्स में भारी भरकम गदा पकड़े मस्कुलर लुक में देख चुके हैं। अब 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर मेकर्स ने फिल्म का चौथा पोस्टर रिवील किया है। राजमौली ने इसे अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है जिसे एक घंटे के भीतर ही तकरीबन 4 हजार लोगों ने लाइक और डेढ़ हजार लोगों ने रीट्वीट कर दिया है। पोस्टर में प्रभास और अनुष्का तीर-कमान पकड़े नजर आ रहे हैं। ऐसा लगता है कि प्रभास अनुष्का को धनुष-बाण सिखा रहे हैं। राजामौली ने ट्वीट में इसे फिल्म का एक बेहतरीन सीन बताया है।

बाहुबली 2 फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शनिवार (22 अक्टूबर) को रिलीज किया गया। इसे 18वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल में और फिल्म के लीड एक्टर प्रभास के जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले रिलीज किया गया है। फिल्म का पोस्टर काफी दमदार है। जिसमें प्रभास एक हाथ में भारी भरकम चेन और दूसरे हाथ में तलवार लिए खड़े नजर आ रहे है्ं। काफी इंटेंस लुक में नजर आ रहे प्रभास के गले में एक हेवी लॉकेट है और शरीर पर कई सारे जख्म हैं। पर्सनैलिटी की बात करें तो इस बार प्रभास पहले से कहीं ज्यादा मस्कुलर लुक में नजर आ रहे हैं। प्रभास की तस्वीर के पीछे फिल्म के पिछले पार्ट की भी झलक है। जिसमें सर पर मुकुट पहने बाहुबली की तस्वीर आकाश में चमकती बिजली के साथ बनती नजर आ रही है।

गौरतलब है कि हैदराबाद में फिल्म के क्लाइमैक्स की शूटिंग की गई थी। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इसी साल नवंबर में पूरी हो जाएगी और फिर लोगों को बाहुबली के सीक्वल के लिए बहुत इंतजार नहीं करना होगा। फिल्म के पहले पार्ट का ट्रेलर बहुत पसंद किया गया और इसके सेकेंड पार्ट के ट्रेलर के भी उतना ही दमदार होने की उम्मीद की जा रही है। बाहुबली ने भारत सहित विदेश में काफी धूम मचाई थी। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर भी कई मूवीज के रिकोर्ड्स तोड़े थे। आर्ट डायरेक्टर साबू सायरिल ने बाहुबली-2 के लिए नया साम्राज्य खड़ा किया है।