टाइगर श्रॉफ ने एक्शन फिल्म ‘बाघी 4’ के साथ दमदार कमबैक किया है,उनकी ये फिल्म 5 सितंबर को देशभर में रिलीज हुई और इसके साथ ही रिलीज हुई ‘द बंगाल फाइल्स’। दोनों फिल्मों का जॉनर एक दूसरे से बिल्कुल अलग था और ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर पहले ही काफी विवाद हो गए थे। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर भी इसका असर साफ देखने को मिला है। ‘बाघी 4’ ने अच्छी शुरुआत की है, जबकि The Bengal Files उससे पीछे रह गई।

सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, ‘बागी 4’ ने पहले दिन भारत में लगभग 12 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने कुल मिलाकर 28.32% हिंदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की, जिसमें सुबह के शो 22.16% और रात के शो 37.23% पर पहुंच गए। वहीं बात अगर ‘द बंगाल फाइल्स’ की करें तो इस फिल्म ने 1.75 करोड़ से खाता खोला है।

12 करोड़ की शुरुआत करने के साथ ही ‘बागी 4’ टाइगर की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में शामिल होने से बस कुछ करोड़ रुपये दूर है। फिलहाल, ‘हीरोपंती 2’ 21.5 करोड़ रुपये के लाइफटाइम कलेक्शन के साथ 10वें स्थान पर है। इस फिल्म का निर्देशन ए. हर्ष ने किया है और इसमें टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा, हरनाज कौर संधू, श्रेयस तलपड़े, सौरभ सचदेवा, उपेंद्र लिमये और शीबा आकाशदीप साबिर जैसे दमदार कलाकार हैं।

यह भी पढ़ें: ‘दान नहीं, सेवा है’, पंजाब में बाढ़ पीड़ितो के लिए अक्षय कुमार ने दिए 5 करोड़, बोले- मेरा छोटा सा योगदान…

सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, ‘द बंगाल फाइल्स’ ने अपने पहले दिन भारत में लगभग 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की। शुक्रवार, 5 सितंबर को फिल्म की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 21.24% रही, जो पूरे दिन अलग-अलग रही। सुबह के शो में 15.08%, दोपहर के शो में 18.58%, शाम के शो में 22.08% और रात के शो में सबसे ज़्यादा 29.20% ऑक्यूपेंसी देखी गई।

यह भी पढ़ें: 100 करोड़ के आलीशान बंगले में रहते हैं शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा, दोनों के पास है 30,000 मिलियन की संपत्ति

‘द बंगाल फाइल्स’ भारतीय इतिहास और राजनीति की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। ये 1940 के दशक में बंगाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा को फिर से दर्शाता है, और डायरेक्ट एक्शन डे और नोआखली के भयावह दंगों के दुखद परिणामों पर प्रकाश डालता है।