Baaghi 4 vs The Bengal Files Box Office Collection: ‘द बंगाल फाइल्स’ और ‘बागी 4’ दोनों ही फिल्में 6 सितंबर को रिलीज हुईं, मगर बॉक्स ऑफिस पर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म टाइगर श्रॉफ स्टारर को टक्कर नहीं दे पाई। पहले दिन ‘द बंगाल फाइल्स’ ने 1.75 करोड़ से खाता खोला, जबकि ‘बागी 4’ ने पहले दिन 12 करोड़ रुपये से ओपनिंग की। दूसरे दिन भी हाल कुछ ऐसा ही रहा।
दूसरे दिन, टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने 9 करोड़ रुपये कमाए, जबकि विवेक अग्निहोत्री निर्देशित इस फिल्म ने पहले शनिवार को 2.04 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। जिससे बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त अंतर देखने को मिला। ‘बागी 4’ का कलेक्शन दो दिन में 21 करोड़ हो गया है, वहीं बात ‘द बंगाल फाइल्स’ की करें तो इसने कुल 3.79 करोड़ का बिजनेस किया है।
‘बागी 4’ का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। इसमें टाइगर श्रॉफ रॉनी के किरदार को दोहराया है, लेकिन इस बार, वह पहले से कहीं ज्यादा जबरदस्त एक्शन में नजर आ रहे हैं। फिल्म को दर्शकों का भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
पहली बार, बागी 4 को सीबीएफसी से ए सर्टिफिकेट मिला है। संजय दत्त इसमें खतरनाक खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं, जो टाइगर के साथ दमदार फाइट करते नजर आ रहे हैं। सोनम बाजवा और हरनाज़ संधू लीड एक्ट्रेस हैं। फिल्म का निर्देशन हर्ष ने किया है। फिल्म का रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
बात अगर ‘द बंगाल फाइल्स’ की करें तो इसे लिखा और निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है। ‘द बंगाल फाइल्स’ 1946 के कलकत्ता हत्याकांड और नोआखली दंगों पर आधारित है। इसमें पुनीत इस्सर, शाश्वत चटर्जी, नमाशी चक्रवर्ती, राजेश खेरा, प्रियांशु चटर्जी, दिव्येंदु भट्टाचार्य और अन्य कलाकार शामिल हैं। अनुपम खेर भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस ने किया है।