Baaghi 4 Trailer: टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म “बागी 4” का ट्रेलर जारी हो चुका है। 3 मिनट 41 सेकेंड के इस ट्रेलर में प्यार, मोहब्बत, खून खराबा सब कुछ है। ये फिल्म एक्शन और वॉयलेंस की कॉकटेल होने वाली है, जिसमें दमदार डायलॉगबाजी भी देखने को मिलने वाली है। टाइगर श्रॉफ का दमदार रोल काफी बेहतरीन है और संजय दत्त को भी खूंखार अवतार में दिखाया गया है।

ट्रेलर की शुरुआत टाइगर के किरदार के सीन से होती है, जो एक कुल्हाड़ी लिए कुछ गुंडों पर टूट पड़ता है। संजय दत्त को विलेन दिखाया है और उनकी एंट्री चर्च में खून से लथपथ हालत में होती है। ट्रेलर में टाइगर के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं। कहीं वो मार काट करते दिख रहे हैं तो कहीं वो एयरफोर्स ऑफिसर के अवतार में नजर आ रहे हैं तो कभी वो ‘एनिमल’ के रणबीर की तरह खून खराबा करते दिख रहे हैं। वहीं कुछ सीन में उन्हें एक लवर बॉय दिखाया तो कहीं वो ‘गजनी’ बन गए हैं, मतलब उन्हें कुछ याद नहीं आ रहा है।

इसके बाद एक रोमांटिक मोंटाज आता है, लेकिन फिर खलनायक बने संजय दत्त, टाइगर के किरदार की लेडी लव को बंदी बनाते हुए दिखते हैं। इसके बाद क्रूर हत्याओं, सिर कलम करने, सूली पर चढ़ाने और भी बहुत कुछ दिखाया जाता है।

‘बागी 4’ फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त है, जो 2016 में टाइगर और श्रद्धा कपूर अभिनीत ‘बागी’ के साथ शुरू हुई थी। सीक्वल में टाइगर ने अपनी भूमिका दोहराई, जिसमें उनके साथ दिशा पटानी और मनोज बाजपेयी थे। ‘बागी 3’ में श्रद्धा कपूर वापस आईं और इसमें रितेश देशमुख भी थे। पहली दो फिल्मों की तरह दूसीर और तीसरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही, क्योंकि COVID-19 महामारी के बीच थिएटर बंद होने के कारण इसे नुकसान उठाना पड़ा।

यह भी पढ़ें: ‘बेवजह यात्रा से बचें’, पंजाब और हिमाचल में बाढ़ के हालात देख परेशान हुए सनी देओल, गुरु रंधावा ने बढ़ाया मदद के लिए हाथ

‘बागी 4’ की कहानी और स्क्रीनप्ले साजिद नाडियाडवाला ने लिखी है। इसका निर्देशन ए हर्ष ने किया है। साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित ये फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

थिएटर करने साइकिल पर कई किलोमीटर जाते थे राजकुमार राव, जब फिल्म मिली तो इतनी थी पहली कमाई