Baaghi 3 Movie Review, Rating, Box Office Collection, and Release Updates: टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर एक बार फिर से बागी सीरीज ले आए हैं। बागी 3 को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। कहा जा रहा था कि देश-दुनिया में फैली कोरोना वायरस की बीमारी से बागी 3 भी अफेक्ट हो सकती है। हो सकता है कि इस डर से सिनेमाघरों में लोग फिल्म न देखने आएं। लेकिन टाइगर के फैंस लगातार इस फिल्म को देखने के लिए पहुंच रहे हैं।
फिल्म के प्लॉट की अगर बात करें तो, टाइगर और रितेश दो भाई हैं, फिल्म में रितेश देशमुख बेहद अहम भूमिका में होंगे। रितेश टाइगर के भोले भाले भाई की भूमिका में हैं। जिसे कभी भी कोई कुछ कह दे तो दर्द टाइगर को होता है। ट्रेलर में दिखाया जाता है कि एक बार भाई को कोई थप्पड़ मारता है उसके बाद टाइगर गुंडों का बहुत बुरा हाल करते हैं। वहीं एक वक्त ऐसा आता है जब भाई को सीरिया जाना पड़ता है काम से। इस बीच कुछ ऐसा होता है कि भाई कभी वापस देश नहीं लौटता। वहीं टाइगर अपने भाई को ढूंढने औऱ बचाने निकल पड़ता है बड़े मिशन पर।
फिल्म में टाइगर श्रॉफ मैन टु मैन लड़ते भिड़ते दिखेंगे। वहीं मशीनों और नेचर से भी टाइगर की तगड़ी टक्कर होगी। टाइगर एक इंटरव्यू में बताते हैं कि इस फिल्म में वह इंसान के अलावा हेलीकॉप्टर और टैंक्स से भी लड़ रहे हैं। ट्रेलर में फाइटिंग औऱ एक्शनसीन्स दिखाए गए उनमें से ज्यादातर लाइव किए गए हैं। बहुत कम ऐसे सीन हैं जिनमें वीएफएक्स का इस्तेमाल हुआ हो।
फिल्म का नाम– Baaghi 3
Baaghi 3 कास्ट: टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख और अंकिता लोखंडे</p>
Baaghi 3 डायरेक्टर: अहमद खान
Baaghi 3 स्टार रेटिंग्स:3.5


'बागी 3' में कई तरह के झोल है और इसी वजह से इसका जज्बाती पहलू कमजोर हो गया। दूसरे शब्दों में कहें तो फिल्म में मारपीट और धूम धड़ाम तो जबरदस्त है लेकिन दिल को छूने वाले लम्हे कम हैं।
फिल्म पूरी तरह से टाइगर श्रॉफ के कंधे पर टिकी है। रॉनी के रूप में टाइगर कुछ कुछ सलमान खान वाले किरदार टाइगर की तरह दिखते हैं। यानी उनका एक्शन पर पूरी तरह से टाइगर नहीं बल्कि सलमान खान हावी रहे हैं।
सीरिया में मुख्य खलनायक की भूमिका इस्राइली कलाकार जमील खौर ने निभाई है। उसमें एक खास किस्म का डरावानपन है। इस फिल्म में भारतीय में खलनायक की भूमिका में जयदीप अहलावत हैं। उनका किरदार रहस्य में लिपटा हुआ है। वो रहस्य देर से उजागर होता है।
धांसू किस्म की एक्शन फिल्म है। टाइगर श्रॉफ एक दमदार एक्शन हीरो के रूप में पहले ही उभर चुके हैं। इस नई फिल्म में वे अपने इस पहलू को एक और नई बुलंदी पर ले गए हैं और तीन तीन खलनायकों को धूल चटाते नजर आते हैं। इनमें दो तो विदेशी हैं और एक देसी।
इस फिल्म में कई सारे इमोशनल सींस में टाइगर श्रॉफ कहीं ज्यादा बेहतर नजर आ रहे हैं। रितेश देशमुख एक समर्थ अभिनेता हैं। वह अपनी जगह हर कहीं तलाश लेते हैं। विक्रम के किरदार में उनसे बेहतर कुछ हो नहीं सकता।
तरण आदर्श ने टाइगर श्रॉफ की फिल्म को देखने के बाद फिल्मकी काफी तारीफ की है। फिल् को साढ़े तीन स्टार्स मिले हैं। वनवर्ड रिव्यू में फिल्म को एंटरटेनर कहा गया है।
फैंस कह रहे हैं कि ये फिल्म धमाकेदार एक्शनवाली फिल्म है। कई लोग अपील कर रहे हैं जिन्हें एक्शन पसंद है वह बाघी 3 न छोड़ें। एक फैन बोलता फिल्म कम से कम 250 करोड़ कमा लेगी।
श्रद्धा कपूर ने एक बाघी 3 को लेकर एक ट्वीट शेयर किया है- श्रद्धा लिखती हैं- बाघी के साथ बहुत ही खूबसूरत जर्ना है मेरी। लेकिन अभी लड़ाई लड़नी बाकी है. एक्शन पैक बाघी 3 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। बुक करो टिकट्स
'गली बॉय' से लोकप्रिय हुए अभिनेता विजय वर्मा का दावा है कि 'बागी 3' में उनका किरदार देख दर्शक चौंक जाएंगे। टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म में अपने किरदार को लेकर वर्मा ने कहा मेरा किरदार एक ऐसे व्यक्ति का है जो टाइगर को उनके भाई से मिलाने में मदद करता है। यह किरदार काफी दिलचस्प जिससे दर्शक चौंक जाएंगे।
टाइगर और श्रद्धा की पहली फिल्म, बागी ने 11.94 करोड़ रुपये की कमाई की थी और 78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दिशा पटानी ने Baaghi 2 में टाइगर के साथ एन्ट्री की जिसने पहले दिन 25.10 करोड़ रुपये की कमाई की और कुल 164 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
ट्रेलर को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था। टाइगर का एक्शन और उनका रिएक्शन देख कर फैंस क्रेजी हो रहे थे। वहीं टाइगर की डायलॉग डिलिवरी भी जबरदस्त है। फिल्म बाघी 2 के बाद से ही बाघी 3 का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था।
बागी 3 ने Tanaji को छोड़ा पीछे, टाइगर की फिल्म की एडवांस बुकिंग धड़ाधड़: कहा जा रहा है कि टाइगर की फिल्म को लेकर लोग इतने एक्साइटेड हैं कि एडवांस बुकिंग धड़ाधड़ हो रही हैं। कई एनेलिस्ट के मुताबिक तानाजी का रिकॉर्ड बागी 3 तोड़ सकती है।
कोमल नहता ने ट्वीट कर कहा है कि- यूपी-दिल्ली में कई ऐसे सिनेमाघर होंगे जहां BAAGI 3 परफॉर्म नहीं कर पाएगी। इसकी वजह अक्षय कुमार और सलमान खान हो सकते हैं।
बागी 3 फैंस ने श्रद्धा कपूर को ऐसे दिया सरप्राइज, श्रद्धा कपूर इस सरप्राइजको देख कर बहुत खुश हो गई थीं।
कुछ इस स्टाइल में फिल्म देखने पहुंचे दिशा पाटनी और वरुण धवन
कपिल शर्मा के अलावा और भी ढेरों सितारे टाइगर श्रॉफ की बागी 3 की स्पेशलदस्क्रीनिंग पर आए थे। दिशा पाटनी औऱ वरुण धवन भी इस फिल्म को देखने पहुंचे थे।
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने टाइगर को उनकी फिल्म बागी 3 के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। कपिल ने एक फोटो शेयर कर बागी 3 के लिए टाइगर को विश किया। उन्होंने अपरने इंस्टा पर कैप्शन के साथ लिखा- 'ऑल द वेरी बेस्ट माय यंग ब्रदर और टैलेंटेड टाइगर श्रॉफ। बागी की पूरी टीम को मुबारक हो इस पैसा वसूल फिल्म के लिए। आप भी जाएं और फैमिली के साथ देखें बागी 3। जिसमें रोमांस है, कॉमेडी है, ड्रामा है और धमाकेदार एक्शन है।'
माना जा रहा है कि फिल्म एक्शन सुपर हिट फिल्म बन सकती है। ओपनिंग डे पर टाइगर की बागी 3 20 से 22 करोड़ रुपए कमा सकती है। ट्रेड एनेलिस्ट गिरीश जौहर के मुताबिक ये फिल्म एक बड़ी कमर्शियल रिलीज है। जो कि 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है। ये एक सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी फिल्म है। फिल्म के वीजुएल्स कमाल हैं।
फिल्म ट्रेड एनेलिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक- बागी 3 धमाका कर सकती है। फिल्म 25 से 30 % की बढ़त के साथ आगे बढ़ सकती है। भारत में फिल्म अच्छा खासा बिजनेस जुटा सकती है।
फैंस को पसंद आई फिल्म: टाइगर के फैन्स हर हालत में बागी 3 देखने पहुंच रहे हैं। दुबई में फिल्म देखने वालों ने कहा- ये तो सरप्राइज पैकेज है। बिऑन्ड एक्सपेक्टेशन। एक्शन को 100 पॉइंट्, कॉमेडी को 100 पॉइंट्स, स्टोरी को 100 पॉइंट्स ग्रेट एक्शनमसाला पैकेज। फुलपैसा वसूल।