बादशाहो का नया गाना सोचा है रिलीज हो गया है। इस गाने को सुनकर आपको किशोर कुमार के ओरिजनल गाने कह दूं तुम्हें या चुप रहूं की याद आएगी। गाने में इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता नजर आ रहे हैं। गाने में ईशा और इमरान के प्यार की झलक देखने को मिल रही है। दोनों काफी क्यूट और हॉट नजर आ रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही है। ईशा गुप्ता पिछले कुछ समय से अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करने की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं। इसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर यूजर्स ने काफी ट्रोल भी किया था।

इस वीडियो के जरिए भी एक्ट्रेस लोगों की नजरें अपनी तरफ खींचने में कामयाब रही हैं। गाने में हाशमी ने शशि कपूर के स्टेप्स को कॉपी करने की कोशिश की है लेकिन इसमें वो असफल रहे हैं। लेकिन सबसे ऊपर बड़ा सवाल यह है कि आखिर कब फिल्म निर्माता पुराने गाने को रिक्रिएट करना बंद करेंगे? क्या हमारे पास नए गाने बनाने का सामर्थ्य नहीं है। मिलन लूथरिया के निर्देशन में बनी फिल्म बादशाहो में अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज, इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता, संजय मिश्रा, शरद केलकर और विद्युत जाम्मवाल नजर आएंगे।

बादशाहो में इमरान हाशमी और सनी लियोनी का एक आइटम सॉन्ग भी नजर आएगा। फिल्म की कहानी इमरजेंसी के समय की है। सोने से भरा एक ट्रक राजस्थान से दिल्ली आ रहा है जिसे हीरो अपने गैंग के साथ मिलकर लूटता है। फिल्म 1 सितंबर को रिलीज होनी है। हाल ही में फिल्म से रोमांटिक सीन काटे जाने को लेकर बादशाहो सुर्खियों में थी। पिछले दिनों में मीडिया खबर आई थी कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म में अजय देवगन और इलियाना डीक्रूज पर फिल्माए गए कुछ रोमांटिक सीन पर आपत्ति जताई हैं जिन्हें हटा लिया गया है। हालांकि प्रेस कान्फ्रेंस में मौजूद अजय ने इस खबर को गलत बताया था।

अजय ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, “ये सही नहीं है। हमने कोई पोर्न फिल्म नहीं बनाई। बादशाहों में अजय देवगन, इलियाना डीक्रूज के अलावा इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता भी नजर आएंगी। फिल्म इमरजेंसी के समय पर आधारित है। फिल्म में गोल्ड रॉबरी को ईद-गिर्द कहानी को बुना गया है।

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I