Rasha Thadani Aaman Devgan Debut Movie: सारा अली खान, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर के बाद अब बॉलीवुड में दो नए स्टार किड्स की एंट्री होने जा रही है। रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन ‘आजाद’ मूवी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का गाना ‘उई अम्मा’ जारी किया गया था, जिसमें राशा के कातिलाना मूव्स देख लोगों को रवीना की याद आ गई थी। वहीं, अब मूवी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
कैसा है ‘आजाद’ का ट्रेलर
राशा थडानी और अमन देवगन की डेब्यू मूवी ‘आजाद’ में अंग्रेजों के समय की कहानी देखने को मिलने वाली हैं। फिल्म में ‘आजाद’ एक घोड़ा है, जो डाकू विक्रम सिंह का है और ये किरदार अजय देवगन निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो गांव वालों के लिए मसीहा भी बनते हैं। इसके अलावा ट्रेलर में राशा और अमन की लव स्टोरी भी देखने को मिलने वाली हैं, जिसमें एक्टर अपने प्यार को पाने के लिए डाकू तक बनने को तैयार होता है। साथ ही उसके ऊपर वफादार घोड़े ‘आजाद’ की जिम्मेदारी भी आती है।
यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
‘आजाद’ का ट्रेलर देखने के बाद यूजर्स अपना-अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों ने अजय देवगन के किरदार की तारीफ की है। वहीं, कुछ ने स्टोरी को अच्छा बताया है। अब मूवी हिट होती है या फ्लॉप ये तो इसके रिलीज होने के बाद ही पता चलने वाला है, लेकिन लोगों को फिल्म का बेसब्री के साथ इंतजार है।
कब रिलीज होगी फिल्म?
‘काई पो चे’, ‘रॉक ऑन’ और ‘केदारनाथ’ फिल्मों का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने इसकी कमान संभाली है और रॉनी स्क्रूवाला ने इस फिल्म का निर्माण किया है। वहीं, अजय, अमन और राशा के अलावा मूवी में डायना पेंटी, मोहित मलिक और पीयूष मिश्रा समेत कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं। ये मूवी इसी महीने 17 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना कंगना रनौत और अनुपम खेर की फिल्म ‘इमरजेंसी’ से होने वाला है। 2025 की शुरुआत में ही बॉक्स ऑफिस पर ये सबसे बड़ा क्लैश लोगों को देखने को मिलेगा। अब दर्शक कंगना को पसंद करते हैं या इस नई जोड़ी को ये देखना दिलचस्प होगा। वहीं, आज 6 जनवरी को ही कंगना ने भी अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर रिलीज किया है। उस मूवी का ट्रेलर देखने के लिए यहां क्लिक करें।