Azaad Movie Review, Rating and Release Updates: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमान देवगन ने ‘आज़ाद’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। ये फिल्म शुक्रवार 17 जनवरी यानी आज रिलीज़ चुकी है। आज नेशनल सिनेमा डे मनाया जा रहा है और आप 99 रुपये में ये फिल्म देख सकते हैं। एक दिन पहले 16 जनवरी को फिल्म की प्रेस स्क्रीनिंग हुई जहां फिल्म क्रिटिक्स ने फिल्म को देखा। फिल्म में राशा का काम और डांस मूव्स तो शानदार हैं मगर अमान देवगन संग उनकी केमिस्ट्री नहीं जंचती है। फिल्म की कहानी भी एवरेज है और अजय देवगन भी फिल्म को नहीं बचा पाते हैं। फिल्म का रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
गोविंद (अमान देवगन) है जो अपने पिता के साथ शाही परिवार का अस्तबल संभालता है। वहीं उसकी मुलाकात फिल्म की हीरोइन जानकी (राशा थडानी) से होती है। दोनों में प्यार हो जाता है।
‘आजाद’ की कहानी साल 1920 के समय की है। सेंट्रल भारत में बसे एक गांव की कहानी आप इस फिल्म में देख सकते हैं।
राशा थडानी और अमान देवगन की फिल्म ‘आजाद’ दर्शकों को नहीं पसंद आ रही है। दर्शक फिल्म को नॉट गुड कह रहे हैं।
एक घोड़े और इंसान के बीच के रिश्ते को फिल्म अच्छे से दर्शाती है।
फिल्म की कमजोर स्क्रिप्ट और कमजोर फर्स्ट हाफ फिल्म को बोरिंग बनाता है। फिल्म का रोमांटिग एंगल भी मिसिंग सा लगता है।
आज नेशनल सिनेमा डे मनाया जा रहा है और आज आप महज 99 रुपये में राशा थडानी और अमान देवगन की फिल्म आजाद बड़े पर्दे पर देख सकते हैं।
फिल्म की कहानी में भले दम ना हो मगर फिल्म के गाने और बैकग्राउंड स्कोर अच्छे हैं। राशा के मूव्स बेहद शानदार हैं।
आज़ाद फिल्म देशभक्ति पर बनाने की कोशिश की गई है मगर उस थीम को अच्छे से पेश नहीं करता है। अमान देवगन और राशा की केमिस्ट्री किसी तरह के इमोशन्स नहीं जगाती है।
Azaad Movie Review LIVE: अमान देवगन और राशा थडानी की का स्क्रीन प्रेजेंस फीका है और दोनों की केमिस्ट्री भी नहीं जमती है।
Azaad Movie Review LIVE: गरीब युवा लड़के को होता है अमीर लड़की (राशा थडानी) से प्यार। शुरू में दोनों एक दूसरे से दुश्मनी रखते हैं मगर बाद में दोनों को प्यार हो जाता है।
आजाद एक युवा लड़के (अमान देवगन) की कहानी है, जिसके पास आजाद नाम का एक घोड़ा है। ये घोड़ा मशहूर डाकू, विक्रम सिंह (अजय देवगन) का है।
Azaad Movie Review LIVE: आजाद फिल्म जमींदारों के जुल्म पर आधारित है।
एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने ‘आजाद’ को लेकर ट्विटर पर अपना रिव्यू दिया है और इस फिल्म को अच्छा नहीं बताया है। उनका कहना है कि ये सबसे खराब फिल्म है। हालांकि उनके रिव्यू को लेकर लोग उन्हें ही ट्रोल कर रहे हैं।
https://x.com/kamaalrkhan/status/1879892264748753005
फिल्म ‘आजाद’ रिलीज हो चुकी है और सोशल मीडिया पर इसके रिव्यू भी सामने आने लगे हैं। फिल्म की कहानी को ट्विटर पर लोगों ने कमाल बताया है और इसके डायरेक्शन, एक्टर्स के काम सबकी तारीफ हो रही है।