सिंगर और एक्टर आयुष्मान खुराना इस वक्त अपने एक वीडियो क्‍ल‍िप को लेकर सोशल मीड‍िया पर कुछ लोगों के न‍िशाने पर हैं। ये वीडियो छह-सात साल पुराना है। वीडियो में आयुष्मान एक लाइव कॉन्सर्ट में गाना गाते हुए पाकिस्तान को दिल और जान बता रहे हैं।

आयुष्‍मान की पीआर टीम का कहना है क‍ि यह वीडियो साल 2017 में हुए एक कॉन्सर्ट का है, जो दुबई में हुआ था। इस कॉन्सर्ट में अली जफर और आयुष्मान खुराना ने लाइव परफॉर्मेंस दी थी। यह कॉन्सर्ट दोनों देशों के बीच सद्भाव का जश्न मनाने के लिए था। ये गाना अली जफर ने गाया था और आयुष्मान भी इसमें शामिल हो गए थे। आयुष्मान ने ‘चक दे ​​इंडिया’ गाना गाया था, जिसमें अली जफर ने भी उनका साथ दिया था। लेक‍िन, सोशल मीड‍िया एक्‍स पर कुछ लोग केवल द‍िल द‍िल पाक‍िस्‍तान… वाले गाने का ह‍िस्‍सा शेयर कर उन्‍हें न‍िशाना बना रहे हैं।

ट्विटर पर जो क्‍ल‍िप शेयर क‍िया जा रहा है, उसमें आयुष्मान खुराना पाकिस्तानी सिंगर कैफी का मशहूर गाना ‘दिल दिल पाकिस्तान, जान जान पाकिस्तान’ गाते नजर आ रहे हैं।

इन पोस्ट पर यूजर्स ने तमाम कमेंट्स किए हैं और खुराना पर न‍िशाना साधा है।

22 जनवरी को हुई राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में आयुष्मान खुराना भी शामिल हुए थे। इसका हवाला देते हुए भी उन्‍हें न‍िशाना बनाया जा रहा है। कुछ यूजर्स इस बात पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। उनका कहना है कि जो पाकिस्तान के गुणगान कर रहा है उसे राम मंदिर में क्यों बुलाया गया।