बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों ‘थामा’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं। हॉरर-कॉमेडी फिल्म में उनकी एक्टिंग को दमदार बताया जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बड़े रिकॉर्ड बनाने की ओर तेजी से बढ़ती जा रही है। वहीं, आयुष्मान मूवी के 100 करोड़ कमाने के बाद भी इसके प्रमोशन में लगे हुए हैं और फैंस तक अपनी बात लगातार पहुंचा रहे हैं। इस बीच उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म के पोस्ट से जुड़ा किस्सा साझा किया है। आइए जानते हैं कि किंग खा से जुड़ी किस बात पर आयुष्मान इमोशनल हो गए।

आयुष्मान खुराना बड़े पर्दे पर कुछ हटके करने के लिए जाने जाते हैं। फिल्मी किरदारों के साथ न्याय करना भी उन्हें बखूबी आता है। इसका हालिया उदाहरण ‘थामा’ फिल्म में देखने को मिला है, जिसके जरिए उन्होंने पहली बार वैम्पयार की भूमिका निभाई है। बॉलीवुड के गलियारों में सुपरस्टार्स की चर्चा हमेशा चलती है। इनमें से एक शाहरुख खान का नाम भी शामिल है। आयुष्मान ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें किंग खान से कैसे प्रेरणा मिली और अपनी फिल्म का एक पोस्टर शाहरुख के राज वाले इलाके में देखकर उन्हें कैसा महसूस हुआ।

बॉलीवुड के ज्यादातर सितारों की तरह आयुष्मान भी शाहरुख से प्रेरणा लेते हैं। पिंकविला से बातचीत करते हुए उन्होंने सुपरस्टार शाहरुख की फिल्म के पोस्टर से जुड़ा किस्सा सुनाया। आयुष्मान ने इस बात का खुलासा किया कि अंधेरी की एक जिम में शाहरुख खान की रिलीज हुई ओम शांति फिल्म का होर्डिंग देखकर उन्हें पोस्टर बॉय बनने का फैसला लिया। आयुष्मान खुद एक्टर के तौर पर किसी फिल्म के होर्डिंग पर नजर आना चाहते थे।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: सलमान खान को फिर आया मृदुल तिवारी पर गुस्सा, बोले- ‘आप में समझ ही नहीं है…’

एक्टर का यह सपना साल 2012 में पूरा होता है, जब उनकी फिल्म विक्की डोनर रिलीज होती है। इस मूवी के सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद आयुष्मान ने अपनी फिल्म का होर्डिंग ऐसी जगह पर देखा, जहां कभी शहरुख खान का राज था।

आयुष्मान ने खुलासा किया कि वह यह देखकर इतने ज्यादा खुश हो गए कि ‘एक बार उन्हें खुद की आंखों पर भरोसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा, ‘विक्की डोनर के रिलीज होने के बाद उसी जगह पर मेरी फिल्म का पोस्टर लगा हुआ था और मैं उसके नीचे खड़ा होकर बस रो रहा था, और सवाल कर था कि क्या ये सच में हो सकता है?’