Ayushmann Khurrana Birthday: बॉलीवुड एक्टर और सिंगर आयुष्मान खुराना अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना चुके हैं। उन्होंने अभी तक बी टाउन की कई फिल्मों में काम किया है। अभिनेता ने सबसे पहले यामी गौतम के साथ फिल्म विक्की डोनर से डेब्यू किया था, जो लोगों को काफी पसंद आई थी। एक्टर की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ भी काफी फिल्मी रही हैं।

उन्होंने रियल लाइफ में अपने बचपन की दोस्त ताहिरा कश्यप के साथ शादी की है। देखा जाए तो उनकी लव लाइफ पर फिल्म बन सकती है, क्योंकि उसमें बचपन का प्यार, शादी, ईष्या, तनाव जैसी कई चीजें रही हैं। आयुष्मान 14 सितंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में चलिए उनके बर्थडे पर जानते हैं उनकी लव लाइफ के बारे में।

16 साल की उम्र में ताहिरा को दिया दिल

आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप बॉलीवुड के पावर कपल में से एक हैं। दोनों अक्सर कई मौकों पर एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हुए नजर आ जाते हैं। बता दें कि एक्टर ने साल  2008 में अपने बचपन की दोस्त से शादी की थी। वह कई इंटरव्यू  में अपनी लव लाइफ के बारे में भी शेयर कर चुके हैं। एक बार कपिल शर्मा के शो में उन्होंने बताया था कि वह ताहिरा से 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम के दौरान मिले थे।

वो उनका पहला प्यार थीं और उन्होंने उसी से शादी भी की। शादी के लगभग चार साल इस कपल ने अपने पहले बच्चे बेबी बॉय का स्वागत किया। फिर 2014 में उनके बेटी हुई। हालांकि, इनकी लव स्टोरी में भी किसी आम लव स्टोरी की तरह कई उतार चढ़ाव आए।

सक्सेस मिलने के बाद कर लिया था ब्रेकअप

मैशबल महफिल के साथ बात करते हुए एक्टर ने बताया था कि जब उन्होंने रोडीज जीता और रियलिटी टीवी शो होस्ट किया तो उन्हें काफी फेम मिला और इसी की वजह से उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया था, लेकिन 6 महीने बाद उन्हें लगा कि वह ताहिरा के बिना नहीं रह सकते और उनके पास वापस लौट गए।

आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे आयुष्मान

जब उन्होंने ताहिरा से शादी की उस समय आयुष्मान आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। उस वक्त उनके अकाउंट में केवल दस हजार रुपए थे। ये बात उन्होंने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में बताई थी।