Ayushmann Khurrana Birthday: आयुष्मान खुराना हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के उन अभिनेताओं में गिने जाते हैं, जिन्होंने अपनी अलग सोच और कंटेंट-ड्रिवेन फिल्मों से खास पहचान बनाई। वे सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि गायक, टीवी होस्ट और राइटर भी हैं। आज 14 सितंबर को अभिनेता अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से होने की वजह से एक्टर के लिए इंडस्ट्री में अपनी जगह बना पाना बिल्कुल भी आसान नहीं था। हालांकि, उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी और लगातार काम करते रहे। चलिए आज उनके बर्थडे पर उनकी लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों के बारे में जानते हैं और साथ ही उनका करियर ग्राफ भी देखते हैं।
निशांत से बन गए आयुष्मान
आयुष्मान खुराना का जन्म चंडीगढ़ के एक पंजाबी-हिन्दू परिवार में हुआ। पहले उनका नाम निशांत था, लेकिन जब वह तीन साल के थे, तो उनके माता-पिता ने एक ज्योतिष की सलाह पर उनका नाम बदलकर आयुष्मान कर दिया। अभिनेता ने अपनी शुरुआती पढ़ाई चंडीगढ़ से ही पूरी की और कॉलेज के दिनों में वह थिएटर भी किया करते थे।
यह भी पढ़ें: जब अमिताभ के साथ थे अफेयर के चर्चे, जया ने बुला लिया रेखा को घर, बोलीं- मिसेज बच्चन मैं ही हूं
रोडीज जीतकर फिल्मों में रखा कदम
आयुष्मान ने टीवी रियलिटी शो एमटीवी ‘रोडीज सीजन 2’ जीतकर चर्चा में आए और इसके बाद उन्होंने रेडियो में काम किया और कई टीवी शो भी होस्ट किए। सिर्फ इतना ही नहीं, एक्टर ने साल 2012 में आई फिल्म ‘विक्की डोनर’ से डेब्यू कर अपने करियर की शुरुआत की। इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया और आयुष्मान के अभिनय की भी खूब तारीफ हुई। इसी वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।
13 साल में की 20 फिल्में
डेब्यू फिल्म ‘विक्की डोनर’ हिट होने के बाद उनके करियर को तो किक मिल गया था, लेकिन इसके बाद आई उनकी कुछ मूवीज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं। साल 2013 में आयुष्मान ने ‘नौटंकी साला’ में काम किया और यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुई। फिर उन्हें साल 2014 में आई ‘बेवकूफियां’ और साल 2015 में आई ‘हवाईजादा’ में देखा गया और यह दोनों ही फिल्में फ्लॉप हो गई।
2017 में दो तीन फ्लॉप
इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी, उसी साल 2015 में उनकी एक और फिल्म ‘दम लगा के हाईशा’ आई, जिसमें वह भूमि पेडनेकर के साथ नजर आए। यह मूवी सेमी-हिट रही। साल 2017 में एक्टर की तीन फिल्म रिलीज हुई, जिसमें से एक फ्लॉप और बाकी दो एवरेज रहीं। इसमें ‘मेरी प्यारी बिंदु’ फ्लॉप, तो ‘बरेली की बर्फी’ और ‘शुभ मंगल सावधान’ एवरेज रही थीं।
2 साल में दी 5 हिट
फिर साल 2018 और 2019 में एक्टर की 5 फिल्में रिलीज हुई और सभी हिट साबित हुईं। इस लिस्ट में ‘अंधाधुन’, ‘बधाई हो’, ‘आर्टिकल 15’, ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘बाला’ शामिल थी। बता दें कि ‘अंधाधुन’ के लिए अभिनेता को नेशनल अवॉर्ड (बेस्ट एक्टर) से भी नवाजा गया था।
6 साल में की 7 फिल्में
इसके बाद आयुष्मान खुराना ने 2020 से लेकर 2023 तक, 6 साल में लगभग 7 फिल्में की, जिसमें से एक ‘गुलाबो सिताबो’ ओटीटी पर रिलीज हुई और बाकी की चार फिल्में फ्लॉप हुई। इसमें ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’, ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’, ‘अनेक’, ‘डॉक्टर जी’ और ‘एन एक्शन हीरो’ शामिल है। वहीं, साल 2023 में एक्टर की ‘ड्रीम गर्ल 2’ आई, जो हिट रही।