फिल्मी दुनिया में सूरज बड़जात्या अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों वह आयुष्मान खुराना और शरवरी वाघ की जोड़ी के साथ एक रोमांटिक फिल्म बना रहे हैं। फिल्म की कास्ट का अपडेट थोड़े समय पहले ही आया था और फाइनली अब शूटिंग डेट पर अपडेट आ गया है। बॉलीवुड लवर्स को इस मूवी का बेसब्री से इंतजार है। आइए जानते हैं कि फिल्म से जुड़ी क्या-क्या बड़ी जाकारी सामने आ चुकी है।

सूरज बड़जात्या के बारे में बता दें कि वह ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘विवाह’ जैसी ब्लॉकबस्टर हिट्स के जरिए लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। अब डायरेक्टर अपनी अपकमिंग रोमांटिक और पारिवारिक फिल्म की कहानी लेकर आ रहे हैं।

आयुष्मान-शरवरी कब शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग?

शरवरी वाघ और आयुष्मान खुराना इस रोमांटिक फिल्म में लीड रोल की भूमिका निभाएंगे। फिल्म को लेकर बॉलीवुड के गलियारों में काफी चर्चा चल रही है। कास्ट फाइनल होने के बाद अब मेकर्स शूटिंग शुरू करने पर ध्यान दे रहे हैं। दिवाली से पहले इस फिल्म पर बड़ा और धमाकेदार अपडेट आया है। फिलहाल फिल्म का टाइटल मेकर्स ने जारी नहीं किया है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग 1 नवंबर 2025 से मुंबई में शुरू होने वाली है। इस फिल्म में बतौर निर्देशक सूरज बड़जात्या नजर आएंगे। फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि इसमें आयुष्मान और शरवरी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने को मिलेगी, जिसकी चर्चा इंडस्ट्री के अंदर पले से शुरू हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: दिवाली पर नए घर में शिफ्ट होंगे आलिया-रणबीर, पैपराजी से की प्राइवेसी की अपील

कब रिलीज होगी ये रोमांटिक फिल्म?

हिंदी सिनेमा के उन चुनिंदा एक्टर की लिस्ट में आयुष्मान खुराना का नाम शामिल किया जाता है, जो हर किरदरा की भूमिका को बखूबी निभाना जानते हैं। एक्टर अपनी अपकमिंग रोमांटिक फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि, मेकर्स ने इस मूवी की रिलीज डेट जारी नहीं की है। इस फिल्म को लेकर इतना अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। आयुष्मान के फैंस उनकी जोड़ी को शरवरी के साथ देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले भी एक्टर की रोमांटिक फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स बॉक्स ऑफिस पर मिला है।