Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha/Inauguration Bollywood Celebrities List Updates: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में अब महज कुछ ही घंटे बाकी हैं। पूरी अयोध्या नगरी में राम नाम की गूंज सुनाई दे रही है। 22 जनवरी का दिन इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। हर कोई भगवान राम की भक्ति में डूबा है और 500 वर्ष बाद भगवान राम के अयोध्या में स्वागत की तैयारियों में हर कोई जुटा है। इस बीच बड़ी-बड़ी हस्तियों ने प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचना शुरू कर दिया है। साउथ और बॉलीवुड के कई सितारे अयोध्या पहुंच चुके हैं। कंगना रनौत शनिवार को ही अयोध्या पहुंच गई थीं और वहां उन्होंने विभिन्न हनुमानगढ़ी समेत कई मंदिर के दर्शन किए और झाड़ू लगाई। अब तक अयोध्या नगरी में प्राण प्रतिष्ठा के लिए सुपरस्टार रजनीकांत, धनुष, पवन कल्याण,अनुपम खेर, विवेक ओबेरॉय, अनु मलिक, सिंगर शंकर महादेवन, शेफाली शाह और रणदीप हुड्डा पत्नी लिन लैशराम के साथ राम दिर की प्राण प्रतिष्ठा का हिस्सा बनने पहुंचे चुके हैं। वहीं अब बिग बी और माधुरी दीक्षित 22 जनवरी को ही प्राइवेट जेट से आयोध्या आएंगे। इसके अलावा अजय देवगन, दीपिका चिखलिया, हेमा मालिनी, जूनियर एनटीआर, मोहनलाल, मनोज मुंतशिर, एस.एस राजामौली जैसे और भी कई सितारों की आने की खबर है। साथ ही दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर के परिवार को भी न्योता है। जारी सूचि के अनुसार कुल 506 ऐसे लोगों को न्योता है, जो सभी राज्य अतिथि के तौर पर अयोध्या आ रहे हैं।
बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पहुंचने वाले हैं। वह मुंबई से रवाना हो चुके हैं और कुछ ही देर में वह राम नगरी पहुंच जाएंगे।
जैकी श्रॉफ भी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले हैं। उन्हें हाथों में पौधा लिए एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
आलिया भट्ट-रणबीर कपूर और कटरीना कैफ-विकी कौशल के साथ-साथ माधुरी दीक्षित और उनके पति भी अयोध्या पहुंच गए हैं। दोनों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए बॉलीवुड सितारों का भी तांता लग रहा है। विक्की कौशल और कटरीना कैफ भी अयोध्या पहुंच चुके हैं। कटरीना गोल्डन रंग की साड़ी और विक्की क्रीम रंग के कुर्ते पजामे में नजर आए।
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी अयोध्या पहुंच चुके हैं। आलिया साड़ी और रणबीर कपूर कुर्ते पजामे में दिखे। दोनों को एक साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
सिंगर जुबिन नौटियाल भी अयोध्या में हो रही राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पहले भजन संध्या में जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज से समा बांधा।
निर्माता भूषण कुमार राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए राम नगरी अयोध्या पहुंच चुके हैं। इस कार्यक्रम में शामिल होने वह 21 जनवरी की शाम ही वहां पहुंच चुके हैं।
