उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में छोटी दीपावली के दिन 12 लाख दीये प्रज्वलित किए जा रहे हैं। इस दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई केंद्रीय मंत्री अयोध्या में मौजूद हैं। इस दीपोत्सव कार्यक्रम के तहत अयोध्या को 12 लाख दीयों से रोशन किया जा रहा है। इसमें 36 हज़ार लीटर सरसों के तेल का इस्तेमाल हो रहा है। बीजेपी का मानना है कि इससे अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वहीं विपक्षी समाजवादी पार्टी आरोप लगा रही है कि ये सब वोट के लिए हो रहा है।
इसी बात को लेकर आज तक के डिबेट शो ‘हल्ला बोल’ में शो की एंकर अंजना ओम कश्यप ने बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया से सवाल किया, ‘वो (समाजवादी पार्टी) आप पर आरोप लगा रहे हैं गौरव भाटिया जी, जवाब दीजिए। कह रहे हैं कि आप तो चुनाव के पहले कर रहे हैं ये सब, वोट बटोर रहे हैं?’
अंजना ओम कश्यप की बात पर गौरव भाटिया ने कहा, ‘इसलिए मैंने कहा था, कहीं दीप जले कहीं दिल जले। और कहां धुंआ-धुंआ हुआ हम सबने देखा। फर्क इतना आ गया है कि पहले ये लोग कहते थे कि चुप रहो, तुम हिंदू हो। आज हम कहते हैं गर्व से कहो हम हिंदू हैं। और ये तुष्टिकरण की बात करते हैं? जिन्होंने नोटबंदी के समय ये देखा कि मुस्लिम बहुल इलाकों में जाकर कहा कि एटीएम लगवाओ, जिसने दशकों तक हर सब्सिडी ली। आज वो तुष्टिकरण की बात करते हैं।’
गौरव भाटिया ने आगे कहा, ‘चांदी की प्लेट में जब ये पांच सितारा होटल में इफ्तार की पार्टी खाते हैं तब इनको नहीं याद आता है। लेकिन आज हिंदू समाज के प्रति इनकी नफरत बाहर आ रही है। मैं इतना ही कहूंगा कि हमारी विचारधारा की जीत हुई है।’
इसी बीच अंजना ओम कश्यप ने समाजवादी पार्टी प्रवक्ता आशुतोष वर्मा से सवाल किया कि क्या उन्हें नहीं लगता दीपोत्सव से अयोध्या का विकास होगा? जवाब में आशुतोष वर्मा ने कहा, ‘आपने कहा कि अयोध्या को विकास चाहिए। पिछले साढ़े चार साल से भारतीय जनता पार्टी जो विकास कर रही है उसका नतीजा ये रहा कि पिछले चार महीने पहले जिला पंचायत की 40 सीटों में समाजवादी पार्टी 17 सीटें लेकर प्रथम नंबर पर आई और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी, जो विकास कर रही है साढ़े चार सालों से, वो आठ सीटें जीत पाई।’
उन्होंने आगे कहा, ‘आज समाजवादी पार्टी ने पूरे भारत में स्मृति दिवस मनाने का लक्ष्य लिया है क्योंकि एक दीया उन किसानों के नाम भी होना चाहिए जिनको जीप के तले रौंद दिया गया।’